लौकी का पौधा उखाड़ने से पहले करें ये काम, सूखता हुआ पौधा लौकी के फलों से लद जाएगा, किसी चमत्कार से कम नहीं ये उपाय

लौकी का पौधा उखाड़ने से पहले करें ये काम, सूखता हुआ पौधा लौकी के फलों से लद जाएगा, किसी चमत्कार से कम नहीं ये उपाय।

सूखता हुआ पौधा लौकी के फलों से लद जाएगा

आजकल लोग अपने घर पर ताजा हरी सब्जियां उगाना पसंद करते हैं। जिसके लिए हम समय-समय पर पौधा लगाने, ज्यादा फल लेने के उपाय लेकर आते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे की लौकी का पौधा जो कि अपने गर्मी में लगाया था और उससे अब फल ले चुके हैं, सर्दियों के लिए आप नए पौधे लगाने जा रहे हैं तो आपको बता दे कि अगर आपका पौधा अभी जिंदा है तो उसे आप ढेर सारी लौकियाँ कुछ महीने प्राप्त कर सकते हैं।

जिसके लिए आज हम एक उपाय जानने वाले हैं और इस उपाय के जरिए सूखता हुआ लौकी का पौधा भी फलों से लद जाएगा और यह एक असरदार उपाय है जो की एक्सपर्ट द्वारा आजमाया हुआ है तो चलिए जानते हैं यह क्या उपाय है।

यह भी पढ़े- 2 एकड़ से शुरू की खेती, आज 50 लाख सालाना कमा रहे, इंडियन नेवी की नौकरी छोड़ खेती में किया नाम रोशन, जानें कैसे

लौकी का पौधा उखाड़ने से पहले करें ये काम

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार लौकी के पौधे को उखाड़ने से पहले करें दो काम।

  • यहां पर सबसे पहले तो आपको पौधे को पोषण देना है। जिसके लिए जहां पर आपको जड़े दिखाई दे रही है, चाहे नई जड़े हो या पुरानी जड़े तो उनके आसपास एक फिट की दूरी में उंगली की मदद से एक गोल घेरा बनाना है, रिंग आकार का और वहां पर बढ़िया खाद भरनी है। खाद में आप गोबर के खाद या फिर किचन वेस्ट से बनी कंपोस्ट खाद, या फिर अगर आप चाहे तो वर्मी कंपोस्ट खाद भी डाल सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास गोबर की पुरानी सड़ी खाद है तो वह सबसे बेहतर है और यह आसानी से आप फ्री में घर पर भी बना सकते हैं तो आपको खाद भरकर पौधे को पोषण देना है।
  • इसके बाद आपको देखना है कि पौधे में कहां पर नई शाखाएं निकल रही है, उनकी कटिंग करनी है। जिससे एक शाखा से और भी शाखाएं बन जाएंगी और वहां पर ढेर सारी लौकियाँ आएंगी।
  • वही आपको दो काम नहीं करना है तो वह है पौधे की आसपास निराई गुड़ाई यानी कि आपको इस समय मिट्टी की निराई गुड़ाई नहीं करनी है और एक लिक्विड फर्टिलाइजर नहीं इस्तेमाल करना है। बरसात का मौसम चल रहा है वैसे भी बहुत सारा पानी पौधे को मिल रहा है। अगर आप लिक्विड फर्टिलाइजर डालेंगे तो इससे फायदा नहीं है। इसलिए सॉलिड खाद ही पौधे को दे।

इस तरह यहाँ पर पौधे को पोषण देना है। उसकी कटिंग करनी है। इससे पौधे की ग्रोथ होगी नई शाखाओ के साथ फल भी आएंगे।

यह भी पढ़े- सितंबर में मोगरा में करें ये काम, अक्टूबर में नहीं होगी फूलों की कमी, मार्च तक पौधे में नहीं होगा 1% नुकसान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment