खेतों में होगा चमत्कार, बिना मजदूर पलक झपकते 50 फ़ीट एरिया में स्प्रे कर देगी ये हाथी जैसी मशीन, जानिये इसका नाम और खासियत

खेतों में होगा चमत्कार, बिना मजदूर पलक झपकते 50 फ़ीट एरिया में स्प्रे कर देगी ये हाथी जैसी मशीन, जानिये इसका नाम और खासियत।

खेतों में होगा चमत्कार

फसल से बढ़िया उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसान बड़ी मेहनत करते हैं, खेतों में खाद डालते हैं और कीटनाशक छिड़कते हैं जिसके लिए उन्हें स्प्रे मशीन की आवश्यकता होती है। लेकिन कोई भी मशीन हो किसान को पूरे खेत में घूम-घूम कर छिड़काव करना पड़ता है। जिसमें घंटो समय और मेहनत लगता है। बड़े पैमाने पर अगर खेती करते हैं तो बहुत सारे मजदूर भी उन्हें रखने पड़ते हैं।

लेकिन इन सब से छुटकारा प्राप्त करने के लिए एक मशीन है जी हां आज हम आपको एक ऐसी मशीन की जानकारी देने जा रहे हैं जो की एक बार में 50 फीट दूर तक स्प्रे कर देगी। चलिए आपको इस मशीन की जानकारी देते हैं और यह कहां से खरीद सकते हैं यह भी बताएंगे।

यह भी पढ़े- इस फसल को लगाएं टेंसन फ्री हो जाएँ, जंगली जानवरो का खतरा नहीं, लागत कम-कमाई ज्यादा, बाए हाथ का खेल है इसकी खेती

50 फ़ीट एरिया में स्प्रे कर देगी ये हाथी जैसी मशीन

की कोई भी फसल हो आप उसमें स्प्रे करते होंगे, जिसमें बहुत समय लगता है। लेकिन इस स्प्रे मशीन की मदद से आप एक बार में 50 फीट एरिया में स्प्रे कर सकते हैं। जैसा कि आप तस्वीरों में देख पा रहे हैं। इस मशीन का नाम हाइड्रोलिक बूम स्प्रेयर है। 10 बीघा की जमीन में या 20 मिनट में स्प्रे कर सकती है। 550 लीटर का इसमें टैंक मिल जाएगा।

इसे एक व्यक्ति चला सकता है। यानी कि ज्यादा मजदूरों की जरूरत नहीं है और इस मशीन में ऐसे टायर लगे होते हैं जो की खेत में आसानी से चलते हैं और पूरे खेत में फटाफट स्प्रे कर देते हैं। अगर आपको यह मशीन पसंद है इसके बारे में भी अन्य जानकारी लेना चाहते हैं तो चलिए आपको संपर्क कहां करना है यह बताते है।

कहाँ मिलेगी ये मशीन

इस मशीन के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए आप शर्मा एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज से संपर्क कर सकते हैं। यह धार, मध्य प्रदेश में है। जिसका कांटेक्ट नंबर भी आपको दिया गया है। Sharma Agriculture Industries-Dhar,MP
Contact- 9755031404 or 9589246111 इन दोनों नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट द्वारा दी गई है। किसानों के लिए यह शानदार मशीन है। जिसके कारण हम आपको इसके बारें में बता रहे है। लेकिन किसी भी फैसले पर आने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।

यह भी पढ़े- आलू की खेती से 60 लाख का टर्नओवर, रामलखन जी से जानिये किस आलू की खेती कैसे करें तो नुकसान नहीं फायदा हो

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद