किसान भूसा जलाएं या फेंके ना, 4 लाख रु का भूसा एक एकड़ से बिकेगा, 600 रु किलो बिक रहा भूसा, जानिये कहाँ

किसान भूसा जलाएं या फेंके ना, 4 लाख रु का भूसा एक एकड़ से बिकेगा, 600 रु किलो बिक रहा भूसा, जानिये कहाँ

किसान भूसा जलाएं या फेंके ना

खेती किसानी में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो, फायदा हो इसके लिए किसान हर तरह के प्रयास करते हैं। इसीलिए हम भी आपके लिए समय-समय ऐसी जानकारी लेकर आते हैं जिससे आप खेती से अधिक कमाई कर सके। आज हम आपके लिए एक ऐसी चीज की बिक्री की जानकारी लेकर आए जिसे ज्यादातर किसान फेंक देते हैं या जला देते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं भूसा की जिसे बुराली भी कहा जाता है।

इसे अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग नाम से जानते हैं। यह होता क्या है कि जब धान गेहूं की फसल तैयार हो जाती है, उसके बाद जब हम अनाज निकाल लेते हैं तो जो डंठल के टुकड़े बचते हैं वह भूसा होता है। जिसे कुछ लोग पशुओं को खिलाते हैं। लेकिन जब बड़े पैमाने पर किसान भाई खेती कर रहे हैं तो कितना भूसा खिलाएंगे और इसकी कीमत भी उन्हें आसपास अच्छी नहीं मिलती। जिसकी वजह से वह खेत में जला देते हैं और इससे पर्यावरण प्रदूषण होता है। कुछ किसान फेंक देते है।

लेकिन आपको बता दे कि इसकी बिक्री हो रही है और ₹600 किलो में यह बिक रहा है। हमें पता है कि बहुत सारे किसानों को भरोसा नहीं होने वाला। लेकिन आप खुद अपने फोन से देख सकते हैं। जिसे जानने के बाद आपको विश्वास नहीं होने वाला है तो चलिए जानते हैं कि एक एकड़ में अगर आप धान गेहूं जैसी फसलों की खेती करते हैं तो कितना आप उससे कमाई कर सकते हैं, और फिर अंत में यहां जानेंगे कि कहां पर ₹600 किलो में यह भूसा बिक रहा है।

4 लाख रु का भूसा एक एकड़ से बिकेगा

अगर किसान भाई 1 एकड़ में खेती करते हैं तो उन्हें लगभग 1000 किलो भूसा मिलेगा और अगर यह भूसा ₹600 किलो में जाता है तो सीधा-सीधा ₹6 लाख यहां पर मिल रहे हैं। लेकिन कमीशन निकाल दिया जाए तो फिर भी 4 से 5 लाख रुपए की कमाई इससे की जा सकती है। यानी कि जो भूसा अभी तक किसान भाई मुफ्त में फेंक रहे थे उससे वह कमाई कर सकते हैं। आपको बता दे कि यह भूसा बड़े काम का होता है बागवानी में ही इसके कई इस्तेमाल है।

यह भी पढ़े- धान-गेहूं नहीं इस खास तुलसी की खेती करके एक एकड़ से 75 हजार रु कमा रहे रघुवीर सिंह, जानें कितनी आती है लागत

घर बैठे यहाँ बेंचे भूसा

दरअसल यह भूसा अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स साइट पर 500 से ₹600 किलो बिक रहा है। जैसा कि आपने तस्वीर में देखा है आप खुद अमेजॉन पर देख सकते हैं एक पैकेट दो – ₹2000 में बिक रही हैं। यहां पर सिर्फ भूसा ही नहीं बल्कि लकड़ी का बुरादा, धान की भूसी, यह सारी चीज बिक रही हैं। आपको बता दे की धान की भूसी इस समय बहुत ज्यादा बागवानी में इस्तेमाल की जा रही है।

लोग गमले में भूसे मिलाकर, कोकोपीट की जगह पर इस्तेमाल कर रहे हैं और यह आसपास के किसानों से मुफ्त में ले जा रहे हैं तो जब किसान भाई खेत में मेहनत करके फसल लगाते हैं और उसके बाद जो डंठल निकल रहा है तो उसकी बिक्री करके भी कमाई कर सकते हैं। भूसा का व्यवसाय भी मुनाफे वाला है। जिस तरह उपला बेंच कर लोग कमाई कर रहे है।

जिसके लिए अमेजॉन पर आपको सेलर के रूप में रजिस्टर करना होगा। यहां पर आपको कमाई करने के लिए आपके पास पैन कार्ड और एक बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए जहां पर आपके पैसे आएंगे। उसके बाद आपको अमेजॉन में अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना पड़ता है और फिर आर्डर मिलने पर अमेजॉन के लोग खुद आपके घर जाकर सामान लेकर जाते हैं। आपको घर से बाहर कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पैकिंग का सामान आप अमेजॉन से मंगा सकते हैं या आसपास के बाजार से लेकर कार्डबोर्ड के डब्बे में सामान को पैक करके भेज सकते हैं।

यह भी पढ़े- एक दिन में 72 हजार रु का दूध, 4 लाख रु का गोबर, इन 5 भैंसो ने सोने की स्याही से लिख दी तकदीर, जानिये सफलता का कारण

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment