धान-गेहूं नहीं इस खास तुलसी की खेती करके एक एकड़ से 75 हजार रु कमा रहे रघुवीर सिंह, जानें कितनी आती है लागत

धान-गेहूं नहीं इस खास तुलसी की खेती करके एक एकड़ से 75 हजार रु कमा रहे रघुवीर सिंह, जानें कितनी आती है लागत।

तुलसी की खेती से हो रही कमाई

किसान भाइयों अगर आप व्यवसाय के लिए कुछ ऐसी कैसे खेती करना चाहते हैं जिसमें कमाई ज्यादा हो, लेकिन मेहनत-खर्चा कम आये तो बता दे की तुलसी की खेती भी एक बढ़िया विकल्प है। आप इसकी खेती करके मुनाफा कमा सकते हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के रहने वाले रघुवीर सिंह की जो की रामा तुलसी की खेती कर रहे हैं और इसकी खेती में उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है।

1 एकड़ की जमीन से वह 75000 तक की कमाई कर लेते हैं तो चलिए आपको बताते हैं एक एकड़ से उन्हें कितना उत्पादन प्राप्त होता है, लागत कितनी आती है, कब बुवाई करते हैं, कब नर्सरी तैयार करते हैं और कितने दिन की फसल है।

तुलसी की खेती के बारे में जानिए

तुलसी की डिमांड कई क्षेत्रों में है। यह एक औषधीय पौधा होता है। इसमें कई तरह के गुण होते हैं। जिसकी वजह से इसकी किसानों को अच्छी कीमत मिलती है। आपको बता दे कि यह 50 दिन की फसल है जिसमें वह जून में नर्सरी तैयार करते हैं। करीब 20 जून में नर्सरी की शुरुआत करते हैं और 15 जुलाई में वह अपने खेतों में पौधे रोप देते हैं। उन्होंने बताया कि एक या दो बार तुलसी की फसल को निराई गुड़ाई की आवश्यकता होती है। जिसमें एक एकड़ की जमीन से उन्हें करीब 7 क्विंटल का उत्पादन मिल रहा है चलिए खर्चे के बारे में भी अब चर्चा कर लेते हैं।

यह भी पढ़े- एक दिन में 72 हजार रु का दूध, 4 लाख रु का गोबर, इन 5 भैंसो ने सोने की स्याही से लिख दी तकदीर, जानिये सफलता का कारण

तुलसी की खेती में आने वाला खर्चा

तुलसी की खेती में किसानों को मेहनत कम आती है। लेकिन खर्च तो आएगा ही खेत तैयार करने में, बीजों की बुवाई करने में, कटाई करने में, जिसमें एक एकड़ का अनुपात लेकर चले तो किसान का कहना है कि 20 से 22000 रुपए इसमें लागत आ जाती है और कीमत के बात करें तो तुलसी की कीमत उन्हें 120-130 रुपए प्रति किलो मिलती है। जिससे अगर 7 क्विंटल से हिसाब लगाया जाए तो 70 से 75000 कमाई हो जाती है। कभी-कभी कीमत ₹100 तक भी हो जाती है। यानी कि बाजार में उतार चढ़ाव कुछ समय पर देखने को मिलता रहता है।

यह भी पढ़े- 6 रु किलो मिलने वाला लकड़ी का बुरादा पौधा लगाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल, गमला होगा हल्का और पौधे को कई फायदे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment