अगर पानी की समस्या के कारण गर्मी में या सर्दी में खेती नहीं कर पाते हैं तो चलिए सरकार की योजना के बारे में बताते हैं जिसमें 1,35,000 रु पानी की समस्या दूर करने के लिए दिए जाते हैं-
सिंचाई के लिए पानी की समस्या
देश में कई ऐसे किसान है जो खेती करने के लिए इच्छुक है, उनके पास जमीन भी है, लेकिन पानी की समस्या के वजह से वह खेती नहीं कर पा रहे हैं। जिसमें मुख्य तौर पर राजस्थान के किसान इस समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार ने किसानों को तोहफा दिया है, और एक ऐसी योजना हैं जिससे उन्हें तालाब बनाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। जी हां अगर तालाब बना लेंगे तो बरसात का पानी इकट्ठा कर लेंगे और ड्रिप सिंचाई प्रणाली से सिंचाई करेंगे तो कम पानी में सिंचाई भी हो जाएगी।
1,35,000 रु का अनुदान
राजस्थान राज्य सरकार की तरफ से खेत तलाई योजना (फार्म पॉन्ड अनुदान योजना) चलाई जा रही है। जिसके तहत तालाब बनाने के लिए किसानों को 135000 तक का अनुदान दिया जाता है। तलाब बनाकर बारिश का पानी इकट्ठा कर सकते हैं, और खेती कर सकते हैं। यह योजना 1 अप्रैल 2020 से चल रही है।

आवेदन की प्रक्रिया
अगर आप राजस्थान के निवासी हैं, पानी की समस्या आ रही है, तो इस खेत तलाई योजना का लाभ उठा सकते हैं। लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा। जिसके लिए जमाबंदी की नकल राजस्व विभाग की तरफ से जारी खेत का नक्शा होना चाहिए। आवेदन करने के लिए किसान राज्य किसान सारथी पोर्टल या फिर ईमित्र केंद्र पर जाकर अपने आधार नंबर से कर सकते हैं।
अगर आपका चयन होता है तो दिए गए फोन नंबर पर सूचना मिल जाएगी। लेकिन लंबे समय तक स्वीकृत नहीं मिलती है तो शिकायत कर सकते हैं। जिला सहकारी या कृषि विभाग के अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बता सकते हैं। जिससे आपको इसका कारण भी पता लग जाएगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











