सूखे पौधे फूलों से लदेंगे, बस 1 चम्मच ये पाउडर चला देगा जादू, जानिए घर पर कैसे बनायें

सूखे पौधे फूलों से लदेंगे, बस 1 चम्मच ये पाउडर चला देगा जादू, जानिए घर पर कैसे बनायें। जिससे पौधों में आ जाए ढेर सारे फूल।

गर्मियों में मुरझा गए पौधे

गर्मियां खत्म हो रही है और मानसून कई राज्यों में आ चुका है। लेकिन गर्मियों के कारण कई सारे लोगों को पौधे सूखने की समस्या आ रही है। तो इसीलिए आज हम जानने वाले हैं कि अगर आपके भी पौधे गर्मियों में मुरझा गए हैं या फूल नहीं दे रहे हैं तो उसके लिए क्या करें। जिसके लिए हम यहां पर एक पाउडर के बारे में जानने वाले हैं। जिसे आप घर पर भी बना सकते हैं, और एक चम्मच पाउडर पानी के साथ मिलाकर पौधों की मिट्टी में डाल देंगे।

तो पौधे ढेर सारे फूल देने लगेंगे। क्योंकि इस साल भयंकर गर्मी पड़ी है। जिसके वजह से पौधों पर बहुत बुरा असर पड़ा है। लोगों ने धूप से पौधों को बचाने के लिए उन्हें छांव में रखा लेकिन फिर भी कोई असर नहीं हुआ। इतनी गर्म लू चल रही थी कि पौधे मुरझा ही गए हैं। तो चलिए जानते हैं इस पाउडर के बारे में।

सूखे पौधे फूलों से लदेंगे, बस 1 चम्मच ये पाउडर चला देगा जादू, जानिए घर पर कैसे बनायें

यह भी पढ़े- पूजा-पाठ और खाने के लिए घर में उगाएं पान का पत्ता, ये है सबसे आसान तरीका, जानिये गमलें में पान का पत्ता कैसे लगाएं

जानिए घर पर कैसे बनायें ये पाउडर

अगर आपके पौधे में थोड़ी बहुत जान बची हुई है, वह बिल्कुल से नहीं सूख चुके हैं तो चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए पौधों से ढेर सारे फूल लेने के लिए कौन-सा पाउडर डाला जा रहा है।

  • इस पाउडर को बनाने के लिए आपको एक छोटा चम्मच हल्दी, तीन छोटा चम्मच शक्कर के साथ में दो छोटा चम्मच पोटैटो स्टार्च लेना है।
  • इन सबको पीसकर पाउडर बनाना है।
  • तीनों चीजों को बढ़िया से पीसने के बाद आपको इस पाउडर को एक डब्बे में भर लेना है।
  • फिर आप एक चम्मच पाउडर करीब 5 लीटर पानी में मिलाकर पौधों में डाल सकते हैं।
  • जब पौधों की मिट्टी सूखी हो तो पानी डालें तो बेहतर होगा।
  • इससे पौधों को फूल देने में मदद मिलेगी। उन्हें ऊर्जा मिल जायेगी।

इस तरह यहां पर आपको मिली जानकारी के अनुसार पौधों को सूखने से बचाने के लिए एक पाउडर के बारे में बताया गया है।

यह भी पढ़े- ना यूरिया-डीएपी ना गोबर खाद बल्कि इस खाद ने मचाया भौकाल, सब्जी-फल के लिए बनी संजीवनी, जानें इस खाद का नाम और कीमत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद