परवल की खेती से किसान भाई बने धन्नासेठ, कम खर्च में लाखो का मुनाफा, जानिए इस खेती के बारे में विस्तार से

परवल की खेती से किसान भाई बने धन्नासेठ, कम खर्च में लाखो का मुनाफा, जानिए इस खेती के बारे में विस्तार से, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसकी खेती से आप लाखों रुपये कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसकी खेती करने के बारे में।

परवल की खेती से किसान भाई बने धन्नासेठ

इस फसल को गर्मी के मौसम में इसकी सबसे अधिक खेती करते है। परवल एक ऐसा पौधा है जिसे लगाने में जितनी लागत लगती है, उससे कहीं ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि एक बार जब आप इसे अपने खेत में लगा लेते हैं। लगभग पूरे साल इससे ढेर सारे परवल का उत्पादन कर सकते हैं ।

यह भी देखें-फसल काटने की मशीन धड़ाधड़ पूरे खेत की फसल काट के बिछा देगी, Video में देखिये कैसे बिना मजदूरों के होगा काम

किसान का क्या है कहना जाने

जिस किसान के बारे में बात कर रहे आइए जानें उनके बारे परवल की खेती करने वाले किसान का नाम पिंटू है। बेलहा सिकटिया गांव के किसान भाई इस समय परवल की खेती कर रहे है और कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे है। पिंटू भाई बताते है की परवल की खेती में लगभग 40 हजार से 80 हजार रुपये तक की लागत आती है। बाजारों में परवल की कीमत 40 रुपये से 80 रूपये प्रति किलो से बिकी होती है। पिंटू भाई परवल की खेती से अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

परवल की खेती

परवल बहुबर्षी सब्जी है। परवल की सब्जी में ढ़ेर सारी चीजे मिल रही है जैसे कैल्सियम , विटामिन। सर्दियों के मौसम में परवल की खेती को नहीं कि जा सकता है, परवल के पौधे की इतनी ज्यादा क्षमता नहीं होती की सर्दी में गिरने वाले पाले को सहन कर सकते। परवल की खेती के लिए जून से अगस्त और अक्टूबर से नवम्बर का महीना सब से अच्छा होता है। परवल की पैदावार 3 -4 महीने में देना शुरू करता है।

परवल के पौधे में सिचाई और रोपाई

परवल की खेती में सिचाई की आवश्यकता कम होती है, सिचाई सुविधा न हो, तभी परवल की खेती सफलतापूर्वक होती है।परवल की खेत में पहली सिचाई रोपाई के बाद करनी चाहिए। रोपाई के बाद 10 दिन से 15 दिन के अंतराल में सिचाई करे। परवल की खेत में दोनों ओर से मेड बना कर करनी चाहिए। जिसे परवल के पौधे को सहारा मिल सके। पौधे को 1 -2 मीटर की दूरी पे होने चाहिए। जिसे परवल की खेत में रोपाई करते बने।

परवल की कीमत

परवल में विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2 और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। स्थानीय बाजार में इसकी मांग वर्ष भर अधिक रहती है। किसान भाई परवल की खेती कर अच्छी कमाई कर सकतें है। सब्जी व्यापारियों आकार वहां से खरीद लेते है । व्यापारियों परवल को बेचा कर मुनाफा काम सकते है । परवल की खेती में लाखो रुपये कमा सकते है।

यह भी देखें-मक्का-बाजरा के किसानों के लिए दमदार जुगाड़, Video में देखे तगड़ा Idea, 100% दिमाग चला रहे किसान

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।