मक्का-बाजरा के किसानों के लिए दमदार जुगाड़, Video में देखे तगड़ा Idea, 100% दिमाग चला रहे किसान। सालों पहले बना वीडियो हो रहा वायरल।
मक्का-बाजरा के किसानों के लिए दमदार जुगाड़
मक्का-बाजरा की खेती करने वाले किसानों के लिए आज हम एक दमदार जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसका इस्तेमाल करके किसान अपने खेतों से पक्षियों जंगली जानवरो आदि से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि अगर मक्का, बाजरा की फसल के लगा देते हैं तो उसमें पक्षियों का आतंक बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और वह सारा दाना चुग जाते हैं। जिससे किसानों को बड़ा घाटा हो जाता है। किसान बड़ी मेहनत से फसल तैयार करते हैं।
100% दिमाग चला रहे किसान
लेकिन एक किसान ने 100% दिमाग चला कर कमाल का जुगाड़ बनाया है। जिसका इस्तेमाल करके वह इन जंगली जानवरों पक्षियों आदि से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है। खेतों से तोता मैना आदि नहीं आएंगे। तब चलिए वीडियो में देखते हैं। यह जुगाड़ किस तरीके से काम कर रहा है।
यह भी देखे- रात हो या दिन कीड़ो की बैंड बजा देगा ये जुगाड़, Video में देखे कैसे बिना केमिकल के होगा काम
Video में देखे तगड़ा Idea
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं किसान ने खेत में तगड़ा इंतजाम किया है। जिसके लिए उन्होंने पंखे का मोटर वाला हिस्सा लगाया हुआ है और पंखी के जगह पर उन्होंने लोहे की छोटी सी सकरी बांधी है। जो की गोल-गोल घूम कर एक स्टील के बर्तन में लग रही है। जिससे तेज आवाज उत्पन्न हो रही है। इन सब चीजों को टांगने के लिए उन्होंने लोहे की पाइप का इस्तेमाल किया है। इस तरह से यह एक मजबूत तगड़ा जुगाड़ है। यहां पर किसान एक छत का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि बरसात का मौसम चल रहा है जिससे पानी न पड़े।
Village Jugad. One of the best example. pic.twitter.com/AEvW1LFWSN
— Pradeep Goud G (@pradeep205695) February 7, 2019