फ्री मिलेंगे सब्जी के बीज, ये है 4 तरिके, देशी-विदेशी सभी तरह के फ्री के बीज लेकर करें खेती, जानिये मुफ्त में बीज प्राप्त करने के तरीके। फिर बीज खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फ्री मिलते है सब्जी के बीज
मुफ्त में भी बीज प्राप्त किये जा सकते हैं। इसके कई तरीके हैं। जिसमें आपको बीज खरीदने के लिए एक भी पैसे खर्च नहीं करने होंगे। जिसमें अपने देश के साथ-साथ में विदेशो से भी बीज मंगाया जा सकता हैं। जिसमे बीज के पैसे नहीं देने होते तो चलिए जानते हैं मुफ्त में बीज प्राप्त करने के चार तरीका कौन से हैं।
ये है 4 तरिके, देशी-विदेशी बीज फ्री में पाए
- फ्री के बीज प्राप्त करने का पहला तरीका तो यह है कि आप अपने बीच खुद ही बना ले। जिससे खरीदने की जरूरत ही ना पड़े। यानी कि बीज का भंडारण करना सीखें। जिसमें आपको बीज लेकर उन्हें झोली में भरकर स्टोर रूम में रखना होगा। जिसमें आप एक झोले में सारे बीज की पुड़िया बनाकर रख सकते हैं, और समय पर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें कुछ बीज एक साल तक चलते हैं तो कुछ 6 साल तक भी चल सकते हैं। इस तरह आप यह भी ध्यान रखें कि कौन से बीज कितने सालों तक चलेंगे। जिससे आप समय के भीतर ही उसका इस्तेमाल कर पाए।
- मुफ्त में बीज प्राप्त करने का दूसरा तरीका यह है कि आप बीज कंपनियों से मुफ्त में बीच प्राप्त करें। जी हां आपको बता दे कि ऐसी कई कंपनियां है जो कि समय-समय पर ऑफर निकालती है और फ्री में बीज देती है। जिसके लिए आपको बीच की कंपनियों का अनुसरण करना होगा। आप सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं। वहां पर उनके प्रमोशन देखने को मिलेंगे। जहां पर वह बीज देते हैं तो आप उस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
यह भी पढ़े- अरे भाई लाल नहीं ये है पीला तरबूज, दे रहा दो-गुना मुनाफा, जानिये आप भी कैसे हो सकते है मालामाल
- इसके अलावा बीज प्राप्त करने के लिए बीज विनमय भी एक ऐसे प्रणाली है जिसमें फ्री में बीच प्राप्त किया जा सकता है। दरअसल, इसमें एक दूसरे से बीज आदान-प्रदान किया जाता है। जिसमें कई विदेश में भी ऐसी ऑनलाइन साइट बनाई गई है जो की बीज एक्सचेंज करते हैं। यानी कि आपके पास जो बीज है आप उन्हें देते हैं, और उनसे दूसरे बीच लेते हैं। इस तरह आपको जिन बीजो का इस्तेमाल नहीं करना आप उन्हें दे सकते हैं, और नए प्रकार के बीज ले सकते हैं। जिसमें आपको यहां पर हमने तीन से चार लिंक दिए हैं। इसमें आप देख सकते हैं की बीज के आदान-प्रदान की कैसी व्यवस्था यहां पर की गई है। https://exchange.seedsavers.org/home, https://www.houzz.com/discussions/the-seed-exchange, https://seeds.ca/ .
- मुफ्त में बीच प्राप्त करने का एक और तरीका है, बीज पुस्तकालय के माध्यम से बीज प्राप्त करना। जिसमें आप बीज के पुस्तकालय में जाएंगे वहां पर बीज आपको उधार दिए जाते हैं। फिर जब आप उन सब्जियों को लगा लेते हैं तो जितना उधार बीज लेकर जाते हैं उतना ही या उससे थोड़ा ज्यादा बीज उन्हें वापस करते हैं। इस तरह आपको बीज मिल जाते हैं और उसकी खेती करके आप कमाई कर सकते हैं, और कुछ बीजो को वापस कर सकते हैं। आप ऑनलाइन सीड्स लाइब्रेरी के लोकेशन चेक कर सकते हैं। कई सीड्स लाइब्रेरी सोशल नेटवर्क चलती है। जैसे कि यह http://seedlibraries.weebly.com/ भी एक लाइब्रेरी है।
यह भी पढ़े- आलू तो निकला चालु, इस महीने से मिलेगा 50 रु किलो आलू, जानिये कब और क्यों महंगा होगा आलू