किसान घोड़ा बेचकर सोएं, ये लाइट रातभर रखेगी निगरानी, जंगली जानवरों की अब खैर नहीं, Video में देखिये कैसे करेगी काम

किसान घोड़ा बेचकर सोएं, ये लाइट रातभर रखेगी निगरानी, जंगली जानवरों की अब खैर नहीं, Video में देखिये कैसे करेगी काम। जिससे खेती की रखवाली की चिंता हो समाप्त।

किसान घोड़ा बेचकर सोएं

किसानों को सिर्फ खेती में बुवाई और कटाई ही नहीं करनी पड़ती बल्कि फसलों की सुरक्षा भी करने पड़ती है और इस समय तो कई जगह पशुओं का आक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। जैसे-जैसे जंगल की कटाई हो रही है पशु धीरे-धीरे खेतों की तरफ दौड़ रहे हैं। जिससे किसानों को रात दिन फसलों से उनकी सुरक्षा करनी पड़ती है। लेकिन किसानों के लिए तरह-तरह के कृषि यंत्र भी आ रहे हैं। जिसका इस्तेमाल करके वह आराम से चैन की नींद सो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वह कौन-सी लाइट है जो रात भर खेत की रखवाली करेगी।

ये लाइट रातभर रखेगी निगरानी

वीडियो में मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि यह एक एग्रीकल्चर लाइट है। जिसका इस्तेमाल करके किसान चैन की नींद सो सकते हैं। इस लाइट के जरिए किसान खेतों से जंगली पशुओं को भगा सकते हैं। जंगली पशु खेत में नहीं आएंगे। क्योंकि उन्हें लगेगा कि खेत में कोई है जो की रोशनी दिखा रहा है। चलिए जानते हैं यह लाइट कैसे काम करेगी।

यह भी देखें- मेड़ बनाने के लिए कमाल की मशीन, बिना मेहनत फटाफट बन जायेगी बढ़िया मेड़, Video में देखें गजब का पॉवर वीडर

Video में देखिये कैसे करेगी काम

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं एक लाइट है जो की खेत में लगी हुई है यह एक टॉर्च की तरह दिखाई दे रही है। लेकिन यह ऑटोमेटिक लाइट है जो की गोल-गोल घूम कर चारों तरफ रात को रोशनी फेंकेगी और बताया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक लाइट है जो की रात भर चलेगी और जंगली जानवर जैसे कि सूअर, नीलगाय आदि को खेत से दूर रखने का प्रयास करेगा।

अगर आप किसी ऐसे किसान भाई को जानते हैं जो की जंगली पशुओं से परेशान है तो उन्हें इस लेख को शेयर करके इस लाइट के बारे में जानकारी दे सकते हैं। लेकिन आपको इस वीडियो में इस टॉर्च को आर्डर करने की दी गई जानकारी का हम समर्थन नही करते है।

यह भी देखें- अंकल के जुगाड़ ने सबको किया दंग, Video में देखें निराई करने का देसी जुगाड़, हर कोई बनाके कर सकता है इस्तेमाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद