अंकल के जुगाड़ ने सबको किया दंग, Video में देखें निराई करने का देसी जुगाड़, हर कोई बनाके कर सकता है इस्तेमाल

अंकल के जुगाड़ ने सबको किया दंग, Video में देखें निराई करने का देसी जुगाड़, हर कोई बनाके कर सकता है इस्तेमाल। देखिये कैसे काम करेगा ये कमाल का यंत्र।

अंकल के जुगाड़ ने सबको किया दंग

आज के देसी जुगाड़ के वायरल वीडियो में अंकल ने कमाल ही कर दिया है। वह हंसते-हंसते खेत की निराई कर रहे हैं और यह कृषि यंत्र बनाना बेहद आसान है। यही वजह है कि 13000 से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है और कई लोग किसान राजा जिंदाबाद का कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग तो अंकल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो चलिए जानते हैं इस जुगाड़ के बारे में और नीचे लगा वीडियो भी देखते हैं।

हर कोई बनाके कर सकता है इस्तेमाल

इस जुगाड़ से खेत की गुड़ाई बड़ी आसानी से की जा सकती है और इसे बनाना भी बेहद आसान है। हर कोई बना के कर सकता है इस्तेमाल। इसे बनाने के लिए आपको लोहे की पाइप और एक टायर की जरूरत होगी। फिर यह चल पड़ेगा और बिना मेहनत के कम समय में गुड़ाई कर पाएंगे। आपको बता दे कि इस तरह के यंत्र खरीदने जाओ तो तगड़ा खर्चा आता है।

यह भी देखें- घास गायब करने वाली मशीन ने मचाया बवाल, Video देख फटा रह गया मुंह, एक सेकंड में हटा रही खरपतवार

Video में देखें निराई करने का देसी जुगाड़

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं पूरे खेत की गुड़ाई इसी यंत्र से की गई है और अंत में यह वीडियो बनाकर शेयर किया गया है और इसे बड़े ही आसानी से इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे बनाने में ज्यादा कुछ में ताम-झाम नहीं किया गया है। देखने में भी बड़ा साधारण-सा यंत्र दिख रहा लेकिन काम बढ़िया कर रहा है।

अगर आपको निराई करने का यह जुगाड़ पसंद आया हो तो अन्य किसान भाइयों के साथ इसे शेयर करके अंकल के जुगाड़ को चारों तरफ फैला सकते हैं।

यह भी देखें- मोटरसाइकिल का गजब देसी जुगाड़, Video में देखें एक बार में 3 लाइन की गुड़ाई, नहीं आएगी मेहनत, फटाफट होगा काम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद