ये बकरी मालामाल करके छोड़ेगी, दूध देती है औषधीय गुण वाला, फटाफट बढ़ता है वजन, जानें इस बकरी के बारें में

ये बकरी मालामाल करके छोड़ेगी, दूध देती है औषधीय गुण वाला, फटाफट बढ़ता है वजन, जानें इस बकरी के बारें में जिससे बकरी पालन में होता है तगड़ा मुनाफा।

ये बकरी मालामाल करके छोड़ेगी

अगर आप कम समय में बकरी पालन से तगड़ी कमाई करना चाहते है तो आज हम यहाँ पर आपको शानदार बकरी की जानकारी देने जा रहे है। बता दे कि इस बकरी का दूध बेहद खास है, बताया जाता है कि इसमें औषधीय गुण है। जिससे कई तरह की दवाइयां बनाई जाती है। इसका वजन भी बाकी बकरियों से तेज बढ़ता है। चलिए इसका नाम जानते है।

ये बकरी मालामाल करके छोड़ेगी, दूध देती है औषधीय गुण वाला, फटाफट बढ़ता है वजन, जानें इस बकरी के बारें में

यह भी पढ़े- सिर्फ नाम की वनराजा नहीं, कमाई से बना देगी आपको महाराजा सेठ, जानिये इसकी कीमत और खासियत

संगमनेरी नस्ल की बकरी

दरअसल हम संगमनेरी नस्ल की बकरी की बात कर रहे है। यह महाराष्ट्र की नस्ल मानी जाती है। यह बकरी आपको सोलापुर, नासिक, पुणे में बहुत दिखेगी। मगर आप ये बकरी आपको बिहार, झारखंड में भी मिल जायेगी। यहाँ पर इसकी मांग बढ़ रही है। कमाई का एक बढ़िया जरिया बन गई है। इसके दूध की भारी मांग रहती है। सेहत के लिए इसका दूध फायदेमंद माना जाता है। जिससे पशुपालन के पास ग्राहकों की कमी नहीं होती है। चलिए इसके वजन के बारें में जानते है।

संगमनेरी नस्ल की बकरी का वजन

इस नस्ल की बकरी एक खासियत यह है कि इसका वजन तेजी से बढ़ता है। कहा जाता है कि 18 महीने में ये बकरी 30 से लेकर 40 किलो तक हो जाती है। जिससे पशुपालको को फायदा है। इतना वजन अन्य बकरियों की तुलना में अधिक है। बता दे कि आजकल झारखण्ड के बकरी पालको को यह बकरी बहुत कमाई दे रही है।

यह भी पढ़े- Poultry farming: घर की छत पर करें 200 अंडे देने वाली इस मुर्गी का पालन, बिना रुके आएगा पैसा बन जायेंगे धनवान, जानिए इस मुर्गी का नाम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद