सिर्फ नाम की वनराजा नहीं, कमाई से बना देगी आपको महाराजा सेठ, जानिये इसकी कीमत और खासियत

सिर्फ नाम की वनराजा नहीं, कमाई से बना देगी आपको महाराजा सेठ, जानिये इसकी कीमत और खासियत। जिससे इसके पालन से हो जाएँ मालामाल।

इस नस्ल की मुर्गी बना देगी महाराजा सेठ

मुर्गी पालन करके कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको बेहतरीन नस्ल की मुर्गी बताने वाले हैं। इसके पालन में कम निवेश में अधिक कमाई की जा सकती है। क्योंकि इस नस्ल की मुर्गी के अंडे और मांस दोनों की गुणवत्ता बहुत ही ज्यादा बढ़िया है। जिससे बाजार में इसकी डिमांड रहती है और कीमत भी अच्छी खासी मिलती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं वह वन राजा नस्ल की मुर्गी की, चलिए आपको इस नस्ल के बारे में थोड़ी जानकारी और खासियत भी बताते हैं।

वन राजा नस्ल की मुर्गी

वन राजा नस्ल की मुर्गी का पालन करके मालामाल हुआ जा सकता है। क्योंकि इस नस्ल की मुर्गी कमाल की होती है। यह एक खास नस्ल की मुर्गी है। इस मुर्गी को डीपीआर हैदराबाद द्वारा तैयार किया गया है। इसके अंडे उत्पादन की क्षमता तगड़ी है और इसका मांस भी पौष्टिकता से भरपूर होता है।

वन राजा नस्ल की मुर्गियां देखने में भी शानदार लगती हैं। इनका रंग कत्थई होता है। इस नस्ल की मुर्गियां जल्दी बीमार नहीं होती। उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत ही बढ़िया होती है। जिससे नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। चलिए आपको बताते हैं इनके अंडे देने की क्षमता और कीमत के बारे में।

सिर्फ नाम की वनराजा नहीं, कमाई से बना देगी आपको महाराजा सेठ, जानिये इसकी कीमत और खासियत

यह भी पढ़े- गाय भैंस देंगे बाल्टी भर-भर के दूध, घर में रखी ये चीजे खिलाए, पशुपालक हो जाएंगे मालामाल

इस मुर्गी की खासियत

वन राजा नस्ल की मुर्गी का पालन करके जल्द से जल्द कमाई की जा सकती है। क्योंकि यह मुर्गी 5 महीने के भीतर अंडे देना शुरू कर देती है और 3 महीने के अंतराल में ही 120 से लेकर 130 अंडे दे देती है। जिससे अच्छी खासी कमाई हो सकती है। उनके वजन की बात करें तो दो से लेकर पांच किलोग्राम तक इनका वजन होता है।

जिसकी कीमत बाजार में प्रति किलो के हिसाब से 600 से लेकर ₹700 तक रहती है। इस तरह अगर आप थोड़े से समय में बढ़िया कमाई करना चाहते हैं तो यह नस्ल बेस्ट रहेगी। लेकिन एक बार विशेषज्ञ से सलाह लें।

यह भी पढ़े-बकरी की ये 4 नस्ल धन-दौलत से भर देंगी घर, जानें किन बकरियों को पालने में ज्यादा फायदा है

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद