पौधे लगाएं मच्छर भगाएं, ये 5 पौधे मच्छर भागने में है एक्सपर्ट, जानिये नाम और फायदे। जिससे बच जाएगा पैसा।
गर्मी-बरसात में मच्छरों का आतंक
गर्मी-बरसात में लोग मच्छरों के आतंक से बहुत ही ज्यादा परेशान रहते हैं। मच्छरों से डेंगू, मलेरिया जैसे बीमारियां भी बढ़ जाती हैं। वहीं मच्छर भगाने के लिए हम तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। बाजार से अगरबत्ती, क्वाइल आदि लेकर आते हैं जिसके लिए हमें पैसे देने पड़ते हैं और यह दो-चार दिन में खत्म हो जाते हैं।
फिर हमें नया क्वाइल और अगरबत्ती लाना पड़ता है। लेकिन अगर आप अपने घर में पौधे लगा लेते हैं तो रोज-रोज आपको अगरबत्ती-क्वाइल नहीं खरीदना पड़ेगा। क्योंकि कई ऐसे पौधे आते हैं जो की मच्छर, मक्खी जैसे कीड़े-मकोड़े को भगाने में मदद करते हैं। तो चलिए आज हम पांच पौधों के बारे में जानने वाले हैं।
यह भी पढ़े-बकरा होगा तगड़ा मोटा, खाने में दे ये प्रोटीन, मिलेगा पोषण भरेगी ऊर्जा, बकरा बनेगा तंदुरुस्त
ये 5 पौधे मच्छर भागने में आएंगे काम
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए पांच पौधों के नाम जो मच्छर भगाने में है माहिर।
- मच्छर भगाने के लिए कई पौधे हैं जिसमें से एक लैवेंडर भी आ जाता है। यह देखने में भी खूबसूरत लगता है। इसलिए अगर आप अपने घर की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं तो यह लगा सकते हैं। इसे आप धूप में रख सकते हैं और यह मच्छर भगाने में भी कारगर है।
- इसके अलावा लेमनग्रास का पौधा भी मच्छर भगाने में माहिर है। लोग चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए भी चाय में लेमनग्रास की पत्तियां डाल लेते हैं, और इसकी सुगंध भी बढ़िया होती है। जो की अम्लीय गंध होती है और इसे लगाना भी बेहद आसान है। यह मच्छर भगाने में भी काम आता है।
- यहां पर गेंदे का फूल भी मच्छर भगाने वाले पौधों की लिस्ट में आता है। गेंदे का फूल आसानी से आप लगा सकते हैं, और यह औषधीय रूप से भी काम आता है, और इसके फूल भी देखने में बेहद सुंदर लगते हैं।
- मच्छर भगाने के लिए आप कैटनिप का पौधा भी लगा सकते हैं। इसके पत्तियों में ऐसी गंध होती है जो कि मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती और इससे वह दूर रहते हैं। इसे भी आप अपने बालकनी या फिर छत में लगा सकते हैं।
- सिन्ट्रोलेना का पौधा भी मच्छर भगाने में काम आता है। इसकी खुशबू मच्छर को अच्छी नहीं लगती है। जिससे वह इस पौधे के आसपास नहीं भटकता है तो अगर आपके बगिये में मच्छर घुस रहे हैं तो आप यह पौधा लगा सकते हैं तो मच्छर बगिया में नहीं घुसेंगे।
इन सब पौधों से अब मच्छरों को भगा सकते हैं। लेकिन अगर आप इन बातों का ध्यान रखें की बरसात में कूलर में पानी इकट्ठा ना हो और आसपास के गमले में पानी इकट्ठा ना हो। पानी के निकासी बढ़िया हो, तो मच्छर पैदा कम होंगे।