पपीते के छिलके से बड़ी आसानी से बनती है खाद, पौधो को मिलता है पोषण, जानिये पपीते के छिलके से खाद बनाने का तरीका

पपीते के छिलके से बड़ी आसानी से बनती है खाद, पौधो को मिलता है पोषण, जानिये पपीते के छिलके से खाद बनाने का तरीका। जिससे पौधा होगा हरा-भरा।

बागवानी के शौक़ीन लोग

गमले में जिन लोगों ने पौधे लगा कर रखे हैं उनके लिए हम रोजाना तरह-तरह के टिप्स लेकर आते हैं। जिससे वह पौधों का ध्यान रख सकते हैं। साथ ही फ्री की खाद बनाने के बारे में भी बताते हैं। इसी कड़ी में आज हम पपीते के छिलके से खाद बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिससे आप पपीते के छिलके को फेंकने के बजाय उससे खाद बनाकर पौधों में डालकर पौधों को पोषण दे सकते हैं और इसमें आपका एक भी पैसा खर्च नहीं होगा। तो चलिए जानते हैं पपीते के छिलके से खाद कैसे बनाई जाती है।

पपीते के छिलके से बड़ी आसानी से बनती है खाद, पौधो को मिलता है पोषण, जानिये पपीते के छिलके से खाद बनाने का तरीका

यह भी पढ़े- बरसात में गमलें में लगे पौधे नहीं होंगे खराब, बस ना करें ये गलती, पौधों में नहीं आयेगी कोई समस्या

जानिये पपीते के छिलके से खाद बनाने का तरीका

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार बनाए पपीते के छिलके से खाद।

  • पपीते के छिलके से खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको पपीते का छिलका एक बर्तन में रखना है।
  • उसके बाद उसे दो से तीन दिन ढक कर रखना होगा।
  • जिससे वह अच्छी तरीके से सड़ जाए।
  • उसके बाद आप छिलके को बाहर निकलेंगे और कुचल देंगे। आप चाहे तो हाथ में प्लास्टिक पहन कर हाथों से तोड़ सकते हैं।
  • फिर एक गिलास पानी लेना है और उसमें इसे मिलाना है।
  • अच्छे से मिलाने के बाद आप पौधों की मिट्टी में डाल सकते हैं।

इससे पहले आप चाहे तो मिट्टी को सूखने दे और फिर निराई-गुड़ाई करके मिट्टी में डाल सकते हैं। इस तरह आप पपीते के छिलके से 2 से 3 दिन के भीतर बड़े ही आसानी से खाद बना सकते हैं। इसमें आपको कुछ डालना भी नहीं है, और यह पौधों की ग्रोथ तेज करने में मदद करेगी।

यह भी पढ़े- चींटी-चिड़िया बताती है कब होगी बारिश, 100% सही रहता है अनुमान, जानिये आप कैसे समझे उनकी आसान भाषा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद