₹4 की यह चीज सब्जी के पौधे को फूल और फल से लाद देगी, जानें कैसे करना है इसका इस्तेमाल।
सब्जी के पौधे में फूल और फल की कमी का कारण
अगर आपने भी अपने घर में सब्जी के पौधे लगा रखे हैं और आप उनके बढ़िया से सेवा करते हैं, खाद पानी सब कुछ समय पर देते हैं। लेकिन फिर भी आपको उनसे बढ़िया फूल और फल नहीं मिल रहे हैं। यानी की सब्जियां बहुत कम हार्वेस्टिंग करने को आपको मिलती है तो बता दे कि इसका एक कारण यह हो सकता है कि भले आपके पौधे में खाद पानी की कमी नहीं है लेकिन अगर पौधा अच्छे से पोषण ग्रहण नहीं कर रहा है, पोषक तत्व को खींच नहीं रहा है तो सारी चीज डालने के बाद भी पौधे में आपको फूलों के बाद फल की भी कमी देखने को मिलेगी। क्योकि मिट्टी अम्लीय हो चुकी है, तो चलिए आपको इसका एक उपाय बताते हैं।
₹4 की यह चीज सब्जी के पौधे को फूल फल से भर देगी
मिट्टी की अम्लता को कम करने का यहाँ पर सस्ता उपाय बताया जा रहा है। दरअसल यहां पर हम चूना की बात कर रहे हैं। चूना जो की चार-पांच रुपए में आपको पान की दुकान में एक पैकेट ही मिल जाएगा। लेकिन यहां पर आपको सिर्फ आधा चम्मच या कहे की चुटकी भर चूना लेना है। इससे क्या होगा कि पौधे में आपने अभी तक जो खाद दिया है वह अच्छे से ग्रहण करने लगेगा। यानी कि पौधे की जो जड़ है वह पोषक तत्व को अपनी तरफ खींचेंगे और इसे फिर पौधे में फूल और फल ढेर सारे आएंगे। चलिए आपको बताते है इसका इस्तेमाल कैसे करना है।
पौधे में चूना कैसे डालें
चूना मिट्टी की सरंचना में सुधार करता है। जड़ो को बढ़ने में मदद करता है। चूना का इसका इस्तेमाल आपको जिन पौधे में फल लग रहे हैं उनमें सप्ताह में एक बार करना है और जिनमें अभी आपको फ्रूटिंग नहीं दिख रही है उसमें महीने में दो बार करना है। यानी की 15 दिन के अंतराल में डालना है। जब तक आपको फायदा ना नजर आए। जिसमें आधा चम्मच चूना या चुटकी भर चूना लेना है और उसे पानी में अच्छे से मिक्स करके पौधे में डालना है। जैसे पौधों की सिंचाई की जाती है।