1 रु का शैंपू सफ़ेद कीड़े मिलीबग का सफाया करेगा, गुड़हल जैसे फूलों के लिए शानदार उपाय, जानें शैंपू का गार्डन में इस्तेमाल

1 रु का शैंपू सफ़ेद कीड़े मिलीबग का सफाया करेगा, गुड़हल जैसे फूलों के लिए शानदार उपाय, जानें शैंपू का गार्डन में इस्तेमाल।

सफ़ेद कीड़े मिलीबग की समस्या

सफेद कीड़ों को ही मिलीबग कहा जाता है। यह पेड़-पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक होता है। यह देखने में सफ़ेद रुई जैसे होते हैं। पौधे के तने, पत्ती और फूलों में आक्रमण करते हैं। यह पौधे के पोषक तत्वों को खींच लेते है। यह पौधे में लगने के करण धीरे-धीरे पौधे में काले फंगस का भी अटैक हो जाता है, चीटियां आने लगती है। यानी की इन्हे पौधे से हटाना चाहिए नहीं तो पौधे को नुकसान होगा और देखने में अच्छे नहीं लगते है। चलिए इसे हटाने का शैंपू का उपाय जाने जो एक्सपर्ट द्वारा बताया गया है।

यह भी पढ़े- गोबर का उपला बनाने का No. 1 मास्टर माइंड जुगाड़, बिना हाथ गंदा किए फटाफट किसान ने लगाएं उपलों के ढ़ेर

1 रु का शैंपू सफ़ेद कीड़े मिलीबग का सफाया करेगा

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार अपने पौधों को मिलीबग से बचाए।

  • सबसे पहले आपको ₹1 का कोई भी शैंपू का पाउच लेना है, आप क्लिनिक प्लस भी ले सकते है।
  • इसके बाद एक स्प्रे बोतल में 1 लीटर पानी भरना है।
  • फिर स्प्रे बोतल में शैंपू में डाल लेना है और अच्छे से हिलाकर मिक्स करना है।
  • इसके बाद आपका कॉल तैयार है जहां पर पौधे में आपको मिला बैग नजर आ रहा है वहां पर बढ़िया तेज धार के साथ स्प्रे कीजिए स्प्रे आपको हमेशा शाम के समय करना है धूप में कभी स्प्रे नहीं करना है।
  • दूसरे दिन आपको पौधे को बढ़िया से पानी से धोना है। जिससे पूरा पौधा एकदम से भीग जाए।
  • 1 दिन में राहत नहीं मिलती है तो 3-3 बाद दो से तीन बार स्प्रे का इस्तेमाल करें। क्योंकि इसमें सिर्फ ₹1 का ही तो खर्चाबैठ रहा है।
  • जिस पौधे में बहुत ज्यादा आपको अटैक दिखाई दे रहा है उसे काट कर अलग कर सकते हैं नहीं तो पूरे पौधे में संक्रमण फैल सकता है।

यह भी पढ़े- बकरी पालन से 28 लाख रु की कमाई, 29 बकरियों से शुरू किया फार्म, जानिये बेहद कम खर्चे में कैसे करें बकरी पालन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment