गेंहू की कटाई मशीन के द्वारा करना चाहते हैं तो चलिए आपको एक ऐसी मशीन की जानकारी देते हैं, जो फसल काटने और बाँधने का काम आसानी से करेगी और उस मशीन पर भारी सब्सिडी भी मिल रही है-
गेहूं काटने की मशीन
रबी सीजन में अधिकतर किसानों ने गेहूं की खेती की है। गेहूं की खेती में किसानों को मुनाफा है, सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं के खरीदी करती है। इस साल गेहूं की एक कीमत मंडी में एमएसपी से भी ऊपर लंबे समय से चल रही है। जिससे इसमें किसानों को फायदा ही फायदा है। लेकिन गेहूं की बुवाई से लेकर कटाई तक बहुत मेहनत लगती है। जिसमें अभी किसान गेहूं की कटाई में जुटे हुए हैं। गेहूं की कटाई के लिए अगर आपको मजदूर नहीं मिल रहे हैं या मजदूर की लागत अधिक आ रही है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है।
इस समय गेहूं काटने की कई तरह की मशीन आ गई है। छोटे-बड़े सभी किसानों के लिए अलग-अलग तरह की मशीन हैं। जिसमें आज हम आपको गेहूं कटर रीपर बाइंडर मशीन की जानकारी दे रहे हैं, तो चलिए आपको इस मशीन के खासियत बताते हैं।
गेहूं कटर रीपर बाइंडर मशीन
गेहूं कटर रीपर बाइंडर मशीन एक कमाल की मशीन है। जिससे गेहूं काटने का काम बहुत आसान और जल्दी पूरा होता है। इस मशीन की मदद से चार दिन का काम किसान 1 घंटे में पूरा कर सकते हैं। जी हां आपको बता दे कि मशीन में किसानों को लागत भी कम बैठती है। एक लीटर डीजल में चार बीघा की जमीन के की फसल की कटाई यह कर सकती है। इतना ही नहीं फसल काटने और बाँधने का काम भी करती है। जिसके बाद किसान फसल को आसानी से किसी सुरक्षित जगह पर रख सकते हैं।
इसकी सीट भी बहुत बढ़िया है किसान को इसे चलाने में आसानी होती है। चलिए आपको इस मशीन की कीमत और इस पर मिलने वाली आर्थिक मदद के बारे में जानते हैं।

मशीन की कीमत और उस पर सब्सिडी
खेती किसानी में अगर कृषि यंत्रों का इस्तेमाल कर लिया जाए तो वह काम आसान कर देते हैं। इसीलिए सरकार किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए प्रोत्साहित भी करती है, और आर्थिक मदद भी करती है। जिससे किसान उसकी तरफ आकर्षित हो सके और कम लागत में खेती के काम को सही तरीके से कम समय में बिना मेहनत के कर सके। जिसमें गेहूं काटने की रीपर बाइंडर मशीन पर सरकार 50% सब्सिडी दे रही है। यह लाभ उन किसानों को मिलेगा जो प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं और रजिस्टर किसान है।
इस मशीन की कीमत की बात करें तो किसानों को यह 5,72,000 में पड़ेगी। यह कीमत अलग-अलग कंपनियों के मशीनों की कीमत और गुणवत्ता के आधार पर कम या ज्यादा भी हो सकती है। लेकिन सरकार से इस पर 50% सब्सिडी मिलेगी। इसके बाद सिर्फ आधी कीमत किसान को चुकानी पड़ेगी।
यह भी पढ़े- मोटरसाइकिल से खरपतवार निकालने का जुगाड़ कर देगा हैरान, खेती हो रही सेहतमंद, MP के किसानों के लिए वरदान बना ये देशी जुगाड़