खरपतवार के समस्या से परेशान है तो अब खेतों में रासायनिक दवा छिड़कने की जरूरत नहीं है चलिए आपको मोटरसाइकिल का जुगाड़ बताते हैं
खरपतवार की समस्या
खरपतवार किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती है। जिससे किसानों को समय पर निपटना पड़ता है। अगर खेतों में खरपतवार रहती है तो उत्पादन घट जाता है। मिट्टी खराब हो जाती है। इसीलिए किसानों को खरपतवार निकालना पड़ता ही है। खरपतवार निकालने के कई उपाय हैं। जिसमें कुछ किसान रासायनिक दवा का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन रासायनिक दवा डालने से जमीन पर भी असर होता है। मिट्टी के साथ-साथ फसल पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है, और वह सेहत के लिए फायदेमंद भी नहीं रह जाता।
क्योंकि केमिकल वाली दवाइयां फसल पर पड़ती है और जमीन पर भी गिरती है जिससे जब हम दूसरी फसल लगाते हैं तो उस पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसीलिए मध्य प्रदेश के मालवा के किसानों ने एक जुगाड़ निकाला है। जिससे खरपतवार की समस्या दूर होती है।
मोटरसाइकिल का जुगाड़
मोटर बाइक की मदद से किसान खरपतवार निकाल रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं किसान लाल सिंह की जो मध्य प्रदेश मालवा के रहने वाले हैं। वह मोटरसाइकिल की मदद से खेत में फसलों के बीच से खरपतवार निकाल रहे हैं। इससे उन्हें फायदा हो रहा है। खरपतवार जड़ से निकल रही है। मिट्टी की गुड़ाई भी हो जा रही है। जिससे उत्पादन अधिक मिल रहा है, और इससे खरपतवार निकालते हैं तो रासायनिक दवा नहीं छिडकनी पड़ता है।
ना ही मजदूरों को निराई-गुड़ाई के लिए रखना पड़ता है। जिससे समय के साथ पैसों की भी बचत हो रही है। चलिए आपको बताते हैं यह जुगाड़ इस तरीके से काम करता है।

कैसे काम करता है यह जुगाड़
अगर थोड़ा-सा दिमाग लगाया जाए तो किसी भी काम को आसान किया जा सकता है। जैसे कि यह किसान खरपतवार निकाल रहे हैं। दरअसल, यह कोई सामान्य मोटरबाइक नहीं है, बल्कि इसके पीछे के टायर में एक बड़ा सा लोहे का चक्र जैसा लगा हुआ है, और उसी से बाइक को नियंत्रित किया जाता है। इसके बाद बाइक के पीछे तीन मजबूत डंडे लगे हुए हैं, और उन डंडों में नीचे की तरफ लोहे के दांत जैसे लगे हुए हैं जो मिट्टी में घुसकर खरपतवार को जड़ से उखाड़ देता है और मिट्टी की गुड़ाई करता है। जैसा कि आप तस्वीरों में देख पा रहे होंगे।
इससे तीन-चार लोग फटाफट पूरे खेत से खरपतवार निकाल देते हैं। बहुत ज्यादा मजदूरों की जरूरत नहीं होती। समय पर खरपतवार भी निकल जाती है। जिससे किसानों को फायदा होता है।