Weather Today: गिरेंगे ओले चलेगी लू, तपती गर्मी से बारिश देगी राहत, इन किसानों की बढ़ी चिंता, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल

Weather Today: गिरेंगे ओले चलेगी लू, तपती गर्मी से बारिश देगी राहत, इन किसानों की बढ़ी चिंता, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल। जिससे मौसम का रहे पहले से अनुमान।

मौसम में बदलाव

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कई राज्यों में बारिश तो, कही लू चलने की संभावना है। जिससे गर्मी और ज्यादा बढ़ सकती है। वही कुछ राज्यों में बारिश के साथ-साथ ओले गिरने के लिए आसार नजर आ रहे हैं। दिल्ली की बात करें तो भयंकर गर्मी के साथ धूल भरी हवा चलने की आशंका जताई जा रही है। जिसमें आने वाले 2 दिनों में इन हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा। इसके बाद 11 से 12 में के बीच बारिश की संभावना है। जिसमें गरजने चमकने के साथ पानी गिरेगा। चलिए जानते हैं किन राज्यों में होगी बारिश।

इन राज्यों में बारिश के आसार

चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत। कई राज्यों में बारिश के आसार। लेकिन सिर्फ बारिश ही नहीं बिजली गिरने की भी संभावना है। जिसमें आज 7 मई को पश्चिम बंगाल, विदर्भ, झारखंड और पूर्वी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ओले गिर सकते हैं। वही गंगीय पश्चिम बंगाल में तेज हवा जो धूल के साथ चलेगी और पानी भी गिर सकता है। वहीं पूर्वी बिहार और झारखंड के साथ दक्षिणी कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के अलावा उड़ीसा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में थोड़ी बहुत बारिश होने के साथ आंधी तूफान और बिजली कड़कने, ओले गिरने के आसार नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही साथ आज उत्तर प्रदेश में पानी गिर सकता है। इतना ही नहीं पूर्वी और दक्षिणी मध्य प्रदेश के साथ, विदर्भ के कई इलाकों में थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है। उत्तराखंड और केरल में भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान के भी कई इलाकों में 10 से 11 मई के बीच बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम के स्थानों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। वही 9 मई को पश्चिम बंगाल और गंगा मैदान में इलाकों में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें आपको बता दे कि आज से 12 मई के बीच कुछ जिलों में बारिश के साथ-साथ बिजली चमकने के आसार जताए जा रहे हैं।

जिसमें उत्तर प्रदेश का अयोध्या, बागपत, बलिया, बाराबंकी, बरेली, अलीगढ़, आगरा, आजमगढ़, भदोही, बिजनौर, कानपुर कुशीनगर, लखीमपुर, खीरी, मथुरा, मेरठ, बुलंदशहर, प्रयागराज, चंदौली, वाराणसी, नोएडा, चित्रकूट, इटावा, झांसी, देवरिया, फतेहपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर के साथ-साथ हरदोई और जौनपुर के अलावा कन्नौज में भी बारिश और तेज हवा के साथ बिजली गिरने के आसार है। चलिए जाने कहां लू की संभावना जताई गई।

Weather Today: गिरेंगे ओले चलेगी लू, तपती गर्मी से बारिश देगी राहत, इन किसानों की बढ़ी चिंता, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल

यह भी पढ़े- मच्छरों को भगाएं बगिया महकाएं, ये 8 पौधे लगाए कई फायदें पाए, जानिये इन पौधों के नाम और खूबी

यहाँ बढ़ेगी गर्मी चलेगी लू

बारिश के अलावा कुछ जगहों में भयंकर गर्मी और लू चलने के आसार जताए गए हैं। जिसमें राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ तमिलनाडु, गुजरात, तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ इलाकों में हीटवेव के आसार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक के कई इलाकों में हीटवेव की संभावना बताई गई है। वही आने वाले 24 घंटे में गंगा पश्चिम बंगाल के साथ-साथ तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना तमिलनाडु के साथ झारखंड में लू की स्थिति बनी रहेगी। इस तरह मौसम में उठा पटक देखी जा रही है।

वही उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दो डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। वही आने वाले 24 घंटे के बात करें तो पूर्वी भारत में तापमान बदलाव न होने की संभावना है। वहीं कुछ राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें कर्नाटक के 14 जिले आते हैं।

वही आज 7 मई को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जहा मतदान होने वाले हैं वहां पर तापमान 42 से 44 डिग्री तक जाएगा। इसके अलावा राजस्थान के कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी है। जिसमें 7 से 10 में के बीच गर्मी और बढ़ने वाली है। जिसने बताया जा रहा है कि आने वाले 48 घंटे में तापमान 2 से 4 डिग्री और बढ़ सकता है। चलिए जानते हैं किन किसानों को चिंता करने की आवश्यकता है।

इन किसानों की बढ़ी चिंता

बागवानी करने वाले किसानों के लिए यह मौसम चिंता का विषय है। जिसमें कुछ किसानों ने आम और अन्य फलों की खेती की है, उन्हें तेज हवाएं आधीं-तूफान, बारिश, ओले गिरने से नुकसान हो सकता है। जिससे फल जमीन पर गिर के फट और सड़ भी सकते हैं। जिसमें बता दे कि उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए यह चिंता का विषय साबित हो सकता है।

क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से हवा प्रदेश के कई जिलों में चलने वाली है। इस तरह आम के किसानों के लिए यह चिंता का विषय है। तेज हवा के कारण फल गिर सकते हैं, इससे भारी नुकसान हो सकता है। अगर ऐसे ही मौसम बना रहा तो किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े- मुनाफे का सौदा बन सकती है मई में इन 5 सब्जियों की खेती, किसानी या किचन गार्डनिंग का शौक है तो जरूर जाने इनके बारें में

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद