विश्व का सबसे अतरंगी है ये फल, एक बार कर ली खेती तो किसान भाइयों के घर आ जाएगी पैसो की बाढ़, जानिए क्या-क्या है फायदे

विश्व का सबसे अतरंगी है ये फल, एक बार कर ली खेती तो किसान भाइयों के घर आ जाएगी पैसो की बाढ़, जानिए क्या-क्या है फायदे, आईये इस आर्टिकल के जरिये कैसे की जाती है इसकी खेती इस बारे में विस्तार से जानते है।

आखिर कौन-सा है ये फल ?

आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे है जिसकी खेती करके आप भी मालामाल हो जायेगे और आपको किसी तरह की बेरोजगारी और गरीबी का सामना नहीं करना होगा ये फल की डिमांड दूर-दूर तक की जाती है इसका नाम डूरियन फल है जिससे आप भी इसकी खेती करके खूब सारा पैसा कमा सकते है और अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते है, इसके सेवन से कई लोग अपनी बड़ी से बड़ी बिमारी से निजात पा रहे है और इसका अधिक से अधिक सेवन कर रहे है।

विश्व का सबसे अतरंगी है ये फल

यह भी पढ़ें किसान भाइयों की बल्ले-बल्ले करा देगा ये सुपरहिट फल, एक बार कर ली खेती तो पैसो से लबालब भर जायेगा आपका मनी बैग…

कैसे की जाती है इसकी खेती

इस अनोखे फल की खेती बीजों द्वारा ही की जाती है कई जगहों पर इसकी खेती भारत में बड़े पैमाने पर की जाती है जिससे किसान इसकी खेती करके बंपर कमाई कर रहे है, सब से पहले इस फल के बीजो को तैयार किया जाता है नर्सरी में उसके बाद इस फल के लिए खेत को भी तैयार किया जाता है उसके बाद पौधे को लगा दिया जाता है, इसकी खेती जुलाई से अगस्त के बीच की जाती है इस फल को उगने में लगभग 3 से 4 साल का समय लगता है।

कितना होगा मुनाफा ?

इस फल की कीमत आपको बाजार में 5 से 6 हजार रूपये किलो है, यदि आप एक से दो एकड़ में भी इसकी खेती करते है तो आपको मुनाफा काफी अच्छा कमाने को मिलता है आप महीने का लाखों रूपये कमा सकते है। डूरियन के पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें विटामिन बी 6, सी और ए के साथ फॉलिक एसिड भरपूर होता है। डूरियन में ऑर्गेनोसल्फर कंपाउंड होता है जो सूजन को नियंत्रित करता है। डूरियन में मौजूद मैंगनीज रक्त शर्करा के स्तर को बनाए रखने में मदद कर सकता है। एक से दो एकड़ में महीने का 50 से 60 लाख तक का मुनाफा कमाने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें पीली हल्दी छोड़िये अब नीली हल्दी दिखाएगी कमाल, खेती करके बरसेगा इतना पैसा की संभाले नहीं संभलेगा, जानिए क्या-क्या है फायदे?

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।