गर्मी में डिमांड में रहती है यह सब्जी, 6 हजार रु लगाकर 90 हजार रु एक बीघा से कमा सकते हैं किसान, जानिए पूरा प्लान

On: Thursday, April 3, 2025 12:45 PM
भिंडी की खेती

इस लेख में गर्मियों में डिमांड में रहने वाली सब्जी की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जो की लंबी अवधि तक चलती है इससे किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं-

सब्जी की खेती

किसानों के पास अभी भी मौका है कई तरह की सब्जियों की खेती कर सकते हैं। जिसमें ग्रीष्मकालीन सब्जियों की खेती में किसानों को मुनाफा है। आज बात कर रहे हैं गर्मी में डिमांड में रहने वाली सब्जी की खेती की जो की 40 से 70 दिन में तैयार हो जाती है और लंबे समय तक कमाई देती है। इसकी खेती किसान एक बीघा में करेंगे तो 5 से 6000 की लागत में 80 से 90 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इस सब्जी के बारे में।

गर्मी में डिमांड में रहने वाली सब्जी

गर्मी में हरी सब्जियों की डिमांड बंपर रहती है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं भिंडी की खेती की, भिंडी की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा है। कम लागत में अधिक मुनाफा इससे कमाया जा सकता है। आपको बता दे कि बाराबंकी जिले के रहने वाले किसान अमित सालों से भिंडी की खेती कर रहे हैं। उन्हें इसमें अच्छा मुनाफा हो रहा है। जिससे अन्य किसान भी उनसे प्रेरित हो रहे हैं, और आज आपको भी उनकी कहानी सुनाने को मिल रही है।

वह बताते हैं कि एक बार यह फसल लगाकर 3 महीने तक किसान इससे कमाई आसानी से कर लेते हैं। हर दिन अच्छे पैसे इसी से बन जाते हैं। सब्जी की खेती में उन्हें लौकी, करेला और टमाटर के साथ भिंडी में बढ़िया आमदनी हो रही है। दो बीघा की जमीन में उन्होंने भिंडी लगाई हुई है, जिसमें ज्यादा फायदा उन्हें नजर आता है।

भिंडी की खेती

यह भी पढ़े- Farmer Success Story: ₹10 के पौधे से सालाना 20 लाख रुपए कमा रहा किसान, जिनकी देखा-देखी में 100 से अधिक किसानों ने लगा दी यह फसल

कैसे करें खेती

भिंडी की खेती के लिए फरवरी से मार्च और अप्रैल के पहले सप्ताह में भी कर सकते हैं। तापमान को ध्यान में रखते हुए। बुवाई के 40 से 70 दिन में फसल तैयार हो जाती है। एक हेक्टेयर में 8 से 12 टन उत्पादन मिलता है। बुवाई के हप्ता 10 दिन बाद बीज अंकुरित हो जाते हैं। गर्मी में भिंडी की खेती करने जा रहे हैं तो पहले बढ़िया खेत की गहरी जुताई करें। ताकि मिट्टी में धूप लगे, खरपतवार की समस्या कम आए मिट्टी उपजाऊ हो। अप्रैल में सिंचाई सात दिन के अंतराल में करें।

यह भी पढ़े- पपीते का पौधा बड़े-बड़े फलों से लद जाएगा, मिट्टी की गुड़ाई करके 4 खाद का यह मिश्रण मिलाएं और फिर देखें कमाल

Leave a Comment