सब्जियों की खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं आने वाले समय में 25 अप्रैल तक कौन सी सब्जियां लगाकर एक एकड़ से 5 लाख तक का मुनाफा ले सकते हैं-
अप्रैल में सब्जियों की खेती
अप्रैल महीने में तापमान बढ़ रहा है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसी सब्जियां है जिन्हें उगाकर किसान खाली पड़ी जमीन से कमाई कर सकते हैं। जिसमें इस लेख के जरिए आपको कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे 25 अप्रैल तक लगा सकते हैं, और आने वाले समय में एक एकड़ की जमीन से 5 लाख तक का इन सब्जियों से मुनाफा हो जाएगा, कीमत अगर बेहद कम मिलेगी फिर भी।
यह 4 सब्जियां लगा सकते हैं किसान
नीचे लिखे 4 बिंदुओं के अनुसार किसान भाई उन सब्जियों के बारे में जाने जिन्हें इस समय किस लगा सकते हैं-
- सबसे पहले हम लौकी की खेती की बात करेंगे। लौकी के बीज अगर किसान एक एकड़ में इस समय लगा देते हैं तो करीब 160 क्विंटल उत्पादन उन्हें एक एकड़ से मिल सकता है अच्छी देखरेख पर और ₹10 कीमत भी मिलती है तो भी एक एकड़ की जमीन से 160000 रुपए कमाई की जा सकती हैं। लेकिन अगर कीमत ज्यादा मिलती है तो मुनाफा भी अधिक होगा। लौकी के बीज लगा रहे हैं तो डप कतारों के बीच की दूरी 8 से 10 फिट और दो पौधों के बीच की दूरी 2 से 3 फिट रखें। लागत की बात करें तो लौकी की खेती में 1 एकड़ में 30 से 40 हजार रुपए लागत बैठती है, लेकिन अगर किसान के पास सुविधाएं हैं तो यह लागत कम भी हो सकती है।

- इसके बाद बात करते हैं प्याज की नर्सरी की, प्याज की डिमांड तो साल भर बनी ही रहती है। अभी अप्रैल महीने में इस समय आप प्याज की नर्सरी तैयार कर सकते हैं। सबसे बढ़िया समय पर फसल तैयार हो जाएगी। फिर जून में आप पौधों को खेतों में लगा सकते हैं। सितंबर में फसल तैयार हो जाएगी। एक एकड़ से 150 क्विंटल तक किसान उत्पादक ले सकते हैं, और इससे 3,75,000 तक की कमाई किसान कर सकते हैं। लेकिन बढ़िया किसानों को सिंचाई, खाद, कीट-रोग आदि का ध्यान रखना पड़ेगा।
- इस समय किसान भाई टमाटर की खेती कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके क्षेत्र में 40 डिग्री सेल्सियस के भीतर तापमान है तभी टमाटर की खेती करें। टमाटर की खेती गर्मी और बरसात में अच्छी आमदनी दे सकती है। लेकिन बहुत बड़े पैमाने पर इस समय ज्यादातर किसान टमाटर की खेती करने से कतरा रहे हैं। क्योंकि कीमत ज्यादा गिर रही है। लेकिन अगर आप चाहे तो नुकसान से बचने के लिए टमाटर के साथ दूसरी फसले भी लगा सकते हैं। एक एकड़ में टमाटर की खेती करते है और ₹20 तक भी मंडी भाव मिल गए तो भी दो से 5 लाख की कमाई की जा सकती है।
- कद्दू की खेती भी इस समय किसान कर सकते हैं। एक एकड़ से 200 क्विंटल उत्पादन मिल सकता है। अगर ₹10 की कीमत मिलती है, तो भी ₹2 लाख से आमदनी हो सकती है। कद्दू की डिमांड भी हमेशा बनी रहती है, और इससे आसानी से बढ़िया उत्पादन भी मिल जाता है।