Vastu tips: टोना-टोटका, कलेश, कंगाली को आकर्षित करता है घर में लगा करेले का पौधा, आज ही तुरंत उखाड़ फेंक दीजिये, जानिये क्यों माना जाता है अशुभ ?

Vastu tips: टोना-टोटका, कलेश, कंगाली को आकर्षित करता है घर में लगा करेले का पौधा, आज ही तुरंत उखाड़ फेंक दीजिये, जानिये क्यों माना जाता है अशुभ ?

Vastu tips

वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर में कई पौधे ऐसे होते हैं जो हमें नहीं लगाने चाहिए। इसे हमारे घर में आर्थिक तंगी का हमें ज्यादा से ज्यादा सामना करना पड़ता है। साथ ही यह हमारे घर को भी खराब कर देते हैं जिससे हमारे घर में परिजनों के बीच लड़ाई झगड़ा होना शुरू हो जाता है। साथ ही हमारे वास्तु दोष भी उत्पन्न होना शुरू हो जाते हैं। यह पौधा हमारे लिए काफी ज्यादा अशुभ माने जाते हैं करेले का पौधा काफी ज्यादा कड़वा होता है, इसलिए इससे निकलने वाली ऊर्जा भी नकारात्मक होती है। करेले का पौधा घर के बाहर लगाया जा सकता है। अगर इस बात का आप अवश्य ही ध्यान रखें कि आप घर की दक्षिण दिशा की तरफ इस पौधे को नहीं लगाई। अगर करेले का पौधा दक्षिण दिशा में लगा है तो इससे आपके घर में हमेशा ही कलह और क्लेश फैलता रहेगा।

यह भी पढ़ें Gardening tips: कंटोला के पौधे में डालें केले के छिलकों से बनी ये स्पेशल खाद, सिर्फ 10 दिन में करेगी बोरा भरके ढेर सारे कंटोला की पैदावार, 100% काम करेगा ये घरेलू तरीका

आर्थिक तंगी का कारण है ये पौधा

दोस्तों करेले का पौधा घर में लगा होने से इसका प्रभाव आर्थिक स्थिति पर भी बहुत ही ज्यादा पढ़ने लगता है। साथ ही व्यक्ति को करके संबंधित समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि करेले का पौधा आपके घर में कभी भी नहीं लगाना है। इतना ही नहीं इससे व्यक्ति का मान सम्मान भी प्रभावित होता है जिससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

उलटे पैर लौट जाती है मां लक्ष्मी

दोस्तों कई पंडितों के अनुसार करेले का पौधा घर में लगाने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है। साथ ही माता लक्ष्मी उलटे पैर लौट जाती है। व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन का आगमन नहीं हो पता है और वह तरक्की के रास्ते पर नहीं चल पाता है जिससे उसके खर्च पड़ने लग जाते हैं और उसको बचत नहीं हो पाती है। इसलिए यदि आप घर में करेले का पौधा लगाते हैं तो इससे आपके घर में सदैव ही नकारात्मक ऊर्जा वास करेगी। कभी भी आप सफलता नहीं प्राप्त कर पाएंगे। इसलिए यदि अपने घर में करेले का पौधा लगाया है तो आप आज ही इसे उखाड़ कर फेंक दें।

यह भी पढ़ें Gardening idea: बेजान पेड़-पौधों में जान फूंकने का काम करेगी ये सरसों की खली, मुरझाना, फूलों का गिरना, कीड़े लगना हर समस्या का 100% करेगी खात्मा, जानिए कैसे करें घर पर तैयार ?

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment