गेहूं की फसल में सिंचाई के तुरंत बाद इस चीज का करें इस्तेमाल, डबल होगा उत्पादन साथ ही दाने बनेंगे मोटे

गेहूं की फसल में सिंचाई के तुरंत बाद इस चीज का करें इस्तेमाल। गेहूं की फसल की बुवाई हर तरफ की जा चुकी है अब ऐसे में सिंचाई का सीजन चल रहा है इस दौरान किसानों को कई बातों का खास ध्यान रखना होता है। जिसके चलते फसलों में ज्यादा से ज्यादा उत्पादन मिल सके साथ ही ज्यादा खर्च न करना पड़े और फसल भी अच्छी हो।

कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉक्टर एनसी त्रिपाठी का कहना है कि दानेदार उर्वरक के परिवहन में ज्यादा खर्च होता है लेकिन वही छिड़काव करने वाले उर्वरक जिनको लाने में बहुत ही आसानी रहती है। साथ ही इनमें खर्चा भी कम आता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

दानेदार उर्वरक की जगह करें तरल उर्वरक का इस्तेमाल

दानेदार उर्वरक वजन में ज्यादा होता है साथ ही यह एक बैग 50 किलो का होता है। वही छिड़काव करने वाले से तरल उर्वरक का वजन केवल 1 किलो का होता है। वही दानेदार उर्वरक की कीमत ज्यादा होती है। साथ ही छिड़काव वाले तरल उर्वरक की कीमत कम होती है। इसकी खासियत यह है कि इसका छिड़काव सीधे पत्तियों पर किया जाता है जिससे कि अच्छा परिणाम देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े: खेत में सुखी पराली में आग लगाने से बेहतर है इसको ऐसे करे इस्तेमाल, मिलेंगे अनेकों फायदे

पहली सिंचाई के बाद क्या करना है

किसानों को इस बात का ध्यान रखना है कि फिलहाल दूसरी सिंचाई का समय चल रहा है तब ऐसे में किसान जब पहली सिंचाई करते हैं तो तब नाइट्रोजन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं गेहूं की खेती फसल में दूसरी सिंचाई का समय हो जाता है तब ऐसे में किसानों को इस बात का ध्यान रखना होता है की दूसरी सिंचाई के बाद पर टिकने लगे उसे समय आपको एनपीके का छिड़काव कर देना है। किसानों एनपीके 18:18:18 का इस्तेमाल करना होगा। एनपी इस लिक्विड को 1 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से 120 लीटर पानी में घोलकर इसका स्प्रे करना होगा।

गेहूं की फसल को होगा फायदा

खेत में इन सब चीजों का इस्तेमाल करने से पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी। साथ ही खेत हरा भरा हो जाएगा इतना ही नहीं खेत में कल्ले भी ज्यादा मात्रा में निकलेंगे साथ ही मजबूत भी बनेंगे। गेहूं का उत्पादन ज्यादा मात्रा में होगा साथ ही आपको ऐसी अवस्था में 00:00:52 मतलब पोटाश का छिड़काव करना होगा इसका छिड़काव करने से दाने चमकदार और स्वस्थ बनेंगे साथ ही वजनदार बनेंगे और दाने मोटे भी होंगे। इसके साथ ही 1 किलो पोटाश को 150 लीटर पानी में गोल के इसका स्प्रे कर देना है तो फसल अच्छी बनेगी।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद