उभरी जमीन में लगाएं ये सब्जी, एक बीघा से 2 लाख रु कमाई, साल में दो बार ताबड़तोड़ कमाना है तो इस कंपनी के बीज लगाएं।
एक बीघा से 2 लाख रु कमाई
अगर आप कम समय की खेती से मालामाल होना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसी खेती की जानकारी देंगे जिससे मिर्जापुर यूपी के किसानों की किस्मत चमक रही है। इसकी बिक्री करना भी आसान है। हाथो-हाथ पैसे मिल जाते है। दरअसल हम गोभी की खेती की बात कर रहे है। बता दे कि यूपी के मिर्जापुर के किसान पहले धान-बाजरा लगाते थे। लेकिन अब गोभी की खेती से एक बीघा से 2 लाख रु कमा रहे है। चलिए बताते है कैसे।
उभरी जमीन में लगाएं ये सब्जी
अगर गोभी की खेती में नुकसान नहीं उठाना है तो उभरी हुई जमीन में ये सब्जी लगाएं। जिससे पानी का जमाव न हो। गोभी की खेती किसान साल में दो बार करते है। जिसमें उन्हें पानी की कमी नहीं होती है। क्योकि वह अगस्त और नवंबर में दो बार बुवाई करते है। जब बरसात और मौसम ठंडा रहता है। लेकिन रोग-कीट की समस्या आती है। जिसके लिए किसान कीटनाशक का इस्तेमाल करते है। जिसमें खर्चा आता है। लेकिन फिर भी लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा है। चलिए बताते है लागत एक बीघा में कितनी आती है।
एक बीघा में कितनी आती है लागत
गोभी की खेती में किसानों की तगड़ी कमाई होती है। जिसमें खर्चे की बात करें तो बेलखरा के किसानों का कहना है कि एक बीघा जमीन में जब वह गोभी लगाते है तो लागत 50 हजार रु तक आ जाती है। लेकिन अगर सही समय पर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया, अच्छी फसल तैयार हुई तो बाजार में अच्छी कीमत मिलती है। जिससे 2 लाख रु फटाफट कमा लेते है। चलिए बताते वह किसान किस कंपनी के बीज लगाते है।
इस कंपनी के बीज लगाएं
आजकल बाजार में कई कंपनी के बीज मिल रहे है। जिससे किसान सोच में पड़ जाते है किसके बीज लगाएं। तो अगर आपको गोभी के बीजों को लेकर चिंता है तो बता दे की बेलखरा के किसान गोविंद मौर्या जी सिजेंटा वैरायटी की गोभी की बुवाई करते है। उन्हें इसमें फायदा है। साथ ही आपको बता दे कि जिस सीजन में खेती कर रहे है उसके अनुसार बीजो को चुनाव करें।