तुलसी का पौधा होगा घनघोर घना, डाले 1 रुपए की यह चीज, जानिए तुलसी के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं

तुलसी का पौधा होगा घनघोर घना, डाले 1 रुपए की यह चीज, जानिए तुलसी के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं। जिससे तुलसी का पौधा हर मौसम में हरा भरा और घना रहे।

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा ज्यादातर घरों में लगाया जाता है। तुलसी सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। तुलसी का इस्तेमाल कई मौसमी बीमारी को दूर करने में किया जाता है। वही हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा शुभ माना जाता है। इसीलिए लोग तुलसी का पौधा लगाते हैं, उसका ख्याल रखते हैं। लेकिन कभी-कभी इसमें सूखने की समस्या और पौधा घना ना होने, ना बढ़ने की समस्या आ जाती है।

वही मौसम के अनुसार जैसे की गर्मी में पौधा सूखने लगता है। ज्यादा ठंडी में भी पौधा सूख जाता है। इसलिए हम समय-समय पर जानते रहते हैं की मौसम के अनुसार कैसे तुलसी के पौधे को सूखने से बचाए। तो चलिए जानते हैं गर्मी में आपको तुलसी के पौधे को सूखने से कैसे बचाना है, अगर तुलसी का पौधा लगाना चाहते हैं तो कैसे लगाए, तुलसी के पौधे को घना करने के लिए क्या करना चाहिए और वह कौन-सी एक रुपए की चीज है जिसे डालने से तुलसी का पौधा घनघोर घना हो जाता है।

तुलसी का पौधा कैसे लगाए

तुलसी का पौधा अगर आप लगाना चाहते हैं तो आप उसके बाल/मंजरी से निकले बीजो या फिर पौधा या कटिंग से भी लगा सकते हैं। जिसके लिए आपको मिट्टी तैयार करनी होगी। मिट्टी में आप सामान्य रेत वाली मिट्टी ले सकते हैं। जिसमें गाय के गोबर की साल भर पुरानी सड़ी खाद मिला लेंगे। जब आप गमले में पौधा लगाए तो गमले में ध्यान रखें कि नीचे छेंद हो। उसके बाद आप उसमें पत्थर डाल सकते हैं, जिससे छेंद बंद ना हो मिट्टी से और पानी निकलता रहे। इसके बाद मिट्टी भरकर गमले में पौधा लगा सकते हैं। जिसमें आपको ढेर सारा पानी डाल देना है। यहां पर आपको पौधा लगाने के तीन तरीके बता दिए गए हैं।

तुलसी का पौधा होगा घनघोर घना, डाले 1 रुपए की यह चीज, जानिए तुलसी के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं

यह भी पढ़े- मनी प्लांट रहेगा हरा-भरा और घना, गर्मी में करें ऐसे देखभाल, जानिये मनी प्लांट का पौधा सूखने से कैसे बचाएं

तुलसी का पौधा घना कैसे करें

तुलसी के पौधे को घना करने के लिए आपको पौधा लगाने के कुछ दिन बाद ऊपर की कली को हाथों से तोड़ देना चाहिए। उसके कुछ दिन बाद फिर से कटाई-छटाई कर देंगे। इससे क्या होता है कि पौधे में नई शाखाएं निकलती है तो जितनी आप कटिंग करेंगे उतनी ज्यादा शाखाएं निकलेंगी। लेकिन कटिंग एक बार करने के बाद जब नई शाखाएं आ जाए उसके कुछ दिन बाद आपको दोबारा कटिंग करना चाहिए।

गर्मियों में तुलसी के पौधे की ऐसे करें देखभाल

गर्मी में तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए आपको सुबह-शाम पानी देते रहना चाहिए। मिट्टी में पानी की बिल्कुल कमी नहीं होनी चाहिए। नहीं तो पौधा एक झटके में सूख सकता है। इसके अलावा आप ग्रीन नेट शेड भी लगा सकते हैं। जिससे पौधे को गर्मियों की तपती धूप न लगे। यानी कि आपको थोड़ी छांव वाली जगह पर मई-जून के समय पौधे को रख देना चाहिए।

यह डालने से तुलसी का पौधा होगा घनघोर घना

अब बात कर लेते हैं कौन-सी सी सस्ती चीज है जिससे पौधा घनघोर घना होता है, तो वह है चॉक जिसका इस्तेमाल बोर्ड पर लिखने के लिए करते हैं। इसमें कैल्शियम होता है। जिससे आप पौधे में इससे डालते हैं तो पौधा घना होता है। जिसके लिए दो से तीन चौक ले लेंगे और उसे तकरीबन 1 लीटर पानी में घोलकर पौधे की मिट्टी में डाल देंगे। यह प्रक्रिया 2 महीने के अंतराल में दोहरा सकते हैं।

यह भी पढ़े- गर्मियों में इन रंग-बिरंगे फूलों से भरे बगिया, आँखों को मिलेगी ठंडक, भीषण गर्मी में भी बगिया दिखेगी फूलों से लदी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद