6 रु किलो मिलने वाला लकड़ी का बुरादा पौधा लगाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल, गमला होगा हल्का और पौधे को कई फायदे

6 रु किलो मिलने वाला लकड़ी का बुरादा पौधा लगाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल, गमला होगा हल्का और पौधे को कई फायदे।

लकड़ी का बुरादा

वह लोग जो ज्यादातर पेड़ पौधे लगाते हैं, उन्हें मिट्टी की कमी होने लगती है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका गमला थोड़ा हल्का रहे, कम मिट्टी में भी आप ज्यादा पौधे लगा सके। तो आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपको ज्यादा मिट्टी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और इससे पौधे को पोषण भी मिलेगा। दरअसल हम बात कर रहे हैं लकड़ी के बुरादे की जो कि कुछ जगह में आपको फ्री में भी मिल जाएगी। अगर पैसे देकर मिल रहा है तो वह भी बहुत सस्ते में मिलेगी।

आपको बता दे की ₹6 किलो में भी यह लकड़ी का बुरादा मिल जाता है। आरा मशीन से यह बुरादा निकलता है। जिसमें भर-भर के कार्बन होता है चलिए आपको बताते हैं की लकड़ी का बुरादा कैसे पेड़ पौधे लगाने में काम में आता है।

यह भी पढ़े- एक दिन में 72 हजार रु का दूध, 4 लाख रु का गोबर, इन 5 भैंसो ने सोने की स्याही से लिख दी तकदीर, जानिये सफलता का कारण

लकड़ी के बुरादे में पौधा कैसे लगाएं

नीचे लिखे दो बिंदुओं के अनुसार जानिए लकड़ी का बुरादा किस तरीके से पौधा लगाने के काम आ सकता है।

  • लकड़ी के बुरादे में पौधा लगाने का पहला तरीका तो यह है कि आप पहले उसे मिट्टी की तरह बना लीजिए। इसके लिए आपको क्या करना है कि एक बर्तन लेना है। उसमें लकड़ी का बुरादा डालना है। कार्डबोर्ड के कुछ टुकड़े डालने हैं। थोड़ी सी दही डालनी है। यहां पर थोड़ा सा गोबर खाद में डालना है और सब चीजों को पानी के साथ अच्छे से मिक्स करके एक गाढ़ा मिश्रण बनाकर प्लास्टिक के बाल्टी जैसे बर्तन में रखकर बंद कर देना है और नीचे से एक छेंद कर देना है। जहां से पानी निकले। तीन-चार दिन के अंतराल में आपको इस चलाना है और अगर यह सूखा दिखे तो पानी डाल देना है और एक महीने के भीतर इसमें पौधा आप लगा सकेंगे। मिट्टी थोड़ी मिला करके।
  • इसके अलावा दूसरा तरीका है जब आप पौधा लगाएं उस समय एक लेयर नीचे लकड़ी का बुरादा डाल दीजिए। उसके बाद पोटिंग मिक्स भरकर पेड़ पौधे लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े- ₹4 की यह चीज सब्जी के पौधे को फूल और फल से लाद देगी, जानें कैसे करना है इसका इस्तेमाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment