पशुओं के ऊपर बैठना तो दूर आसपास भी नहीं भटकेंगे मक्खी-मच्छर, मात्र 2 सस्ते उपाय करें, और पशुओं की जान बचाएं

अगर आप एक पशुपालक है पशुओं को मक्खी-मच्छर से बीमार होने से बचाना चाहते हैं तो चलिए कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिससे सस्ते में मक्खी मच्छर पशुओं से दूर रहेंगे-

पशुओं के आसपास मक्खी और मच्छर

पशुपालन कमाई का एक अच्छा जरिया है। जिसमें पशुओं की सेहत भी बहुत मायने रखती है। अगर पशु बीमार पड़ जाते हैं तो लाखों का नुकसान हो जाता है। ऐसे में पशुपालको को बस छोटी बातों का ध्यान रखना है, और पशु को वह बीमार होने से बचा सकते हैं। जिसमें मक्खी और मच्छरों को पशुओं से दूर रखना चाहिए। यह आम बात नहीं होती। अगर पशुशाला में साफ सफाई रखी जाए तो मक्खी और मच्छर की संख्या कम हो सकती है।

साथ ही कीट भी दूर रहेंगे। जी हां आपको बता दे की मक्खी मच्छर के अलावा कई ऐसे कीट होते हैं जो पशुओं को बीमार कर देते हैं, उनकी जान पर बन आती है तो चलिए जानते हैं वह दो उपाय, जिससे मक्खी-मच्छर और एक खतरनाक कीट दूर रहेगा।

नीम तेल से पशुओं को मच्छर-मक्खी से बचाए

नीम तेल की मदद से पशुओं को मच्छर और मक्खी से बचाया जा सकता है। जिसके लिए नीम तेल कि पशुओं के शरीर पर मालिश की जाती है। जिससे मक्खी पशुओं के ऊपर नहीं बैठती हैं, मच्छर भी दूर रहते हैं। नीम तेल से पशु को भी कोई नुकसान नहीं होता।

यह भी पढ़े- लहसुन स्टोर करने के लिए दादी-नानी का ये जुगाड़ है नंबर 1, फ्री में इस्तेमाल आप भी कर सकते हैं, लहसुन में साल भर नहीं लगेंगे कीड़े

ये खतरनाक कीट मिट्टी से भगाएं

कच्ची दीवारों से भी पशुपालको को सतर्क रहना चाहिए। कच्ची दीवारों के दरारों से खतरनाक कीट निकलते हैं, जो कि पशुओं को नुकसान पहुंचाते हैं। अगर कच्ची दीवार या कच्ची जमीन है तो पशु पालकों को ध्यान देना चाहिए। दीवारों में अगर दरारें पड़ी है तो उन्हें भर देना चाहिए। जमीन की रोज सफाई करनी चाहिए। मिट्टी को एक बार पलट देना चाहिए। जिससे अगर उसमें कोई कीड़े घुसे हैं तो वह निकल जाए। यह भी एक तरीका है पशुओं की जान बचाने का, चलिए जानें इन कीटों के बारें में।

दरअसल, लेडीबग नामक कीट पशुओं के दुश्मन होते है। यह घरों में या उनके आसपास इकट्ठे रहते है। फिर लेडीबग के अंडे कैटरपिलर मिट्टी की दीवारों में घुसे रहते है और फिर पशुओं के ऊपर आक्रमण कर देते हैं। पशुओं से इन्हें खतरा रहता है जानलेवा बीमारी फैलती है। इसलिए इसका ध्यान देना चाहिए। दीवारों के छंदों को भरना चाहिए, जमीन की मिट्टी बीच-बीच में चेक करते रहते है। इसके अलावा मच्छर मक्खी के लिए साफ सफाई का ध्यान रखें और आसपास बिना मतलब के पानी इकट्ठा ना करें, पानी गंदा होने के करण मच्छर पैदा होते हैं। गंदगी से मक्खी भी आती हैं।

यह भी पढ़े- मछली का दाना खरीदने की झंझट खत्म, दाना के पैसे बचेंगे, इस मशीन से घर पर बन जाएगा मछली का दाना, कमाई होगी दनादन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment