मक्का की खेती से करनी है तगड़ी कमाई? तो जाने मक्का के खेत से ज्यादा पैदावार लेने की टिप्स

मक्का की खेती में किसानों को मुनाफा है। अगर आप मक्का की खेती से अधिक कमाई करना चाहते हैं तो चलिए इस लेख में आपको बताते हैं कि मक्का की खेती में कितनी लागत कितना मुनाफा और अधिक पैदावार कैसे लें-

मक्का की खेती में कमाई

मक्का की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है। तभी कई किसान मक्का की खेती कर रहे हैं। मक्का की कई वैराइटी भी आती है जिनकी डिमांड अधिक होती है। मक्का की खेती में होने वाली कमाई के बात करें तो आपको बता दे कि अररिया जिले के जो किसान है वह बताते हैं कि इसमें उन्हें अच्छा फायदा है। एक एकड़ में 50 से ₹60000 का मुनाफा उन्हें होता है। 30000 तक लागत आ जाती है और बड़े पैमाने पर वह खेती करते हैं।

करीब 4 एकड़ की जमीन में मक्का लगाते हैं। जिससे ₹300000 कमा लेते हैं और 6 महीने की यह फसल है। समय-समय पर अच्छी खासी कमाई भी होती रहती है। चलिए आपको अब बताते हैं उत्पादन कैसे बढ़ाएं।

यह भी पढ़े- खेत की बाउंड्री में 10 फीट की दूरी में लगाएं यह पौधे, 100 पेड़ से हो जाएगा 15 लाख का मुनाफा

मक्का की पैदावार कैसे बढ़ाएं

नीचे लेकर बिंदुओं के अनुसार जाने मक्का की पैदावार कैसे बढ़ाएं-

  • अच्छी पैदावार किसी भी फसल से लेने के लिए जमीन उपजाऊ होनी चाहिए। अगर बहुत ज्यादा नहीं है तो खाद उर्वरक देना पड़ता है, तो अगर आप चाहते हैं कि आपके खेत के भुट्टे बड़े हो तो नाइट्रोजन की पूर्ति करें। नाइट्रोजन की कमी के कारण भुट्टे छोटे हो जाते हैं।
  • सिंचाई का ध्यान रखें। मक्के की फसल को बढ़िया पानी चाहिए होता है। 4 से सिंचाई की जरूरत होती है। अगर जमीन में नमी नहीं है तो 6 सिंचाई तक करनी पड़ती है। जमीन में नमी बनी है तो कर सिंचाई भी बहुत है।
  • मक्के की फसल में अगर रोग बीमारी लगती है तो दोबारा से आपको रोग रोधी किस्म का चुनाव करना चाहिए। ताकि उत्पादन ज्यादा मिले।
  • मक्के की फसल में अगर खरपतवार की समस्या अधिक आ रही है तो इसके लिए भी उपाय करें। ताकि फसल को पूरा पोषण मिले। अनावश्यक घास के लिए मक्के की बोवाई के दो-तीन दिन होने के बाद पेंडीमैथलीन 3.3 लीटर और बोवाई के 25 दिन बाद खड़ी फ़सल में ही टेंबोट्राईऑन 285 मिली या एट्राजीन 4 किलो ग्राम एक हेक्टेयर की दर से पानी में घोलकर छिड़क सकते है। इससे अच्छी उपज होगी।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े- लौकी के फल झड़ने की समस्या झटपट होगी दूर, घर पर बना यह शक्तिशाली लिक्विड फर्टिलाइजर करेगा कमाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद