गर्मी में छुट्टी मनाने जाना है पर गमले में लगे पौधे सूखने की है चिंता? तो Video में देखें गजब का हैक, मुफ्त में करेगा काम

गर्मी में बार-बार पानी डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी, घर से बाहर भी जा रहे हैं तो भी पौधे नहीं सूखेंगे, चलिए आपको बताते हैं गजब का हैक के बारे में-

गर्मी में पौधों को ज्यादा पानी चाहिए

बागवानी करना लोगों का शौक होता है, घर पर वह तरह-तरह के पौधे लगाते हैं, और उनसे घर के सदस्य की तरह ही प्यार भी करते हैं। अगर वह पौधे सूख जाते हैं तो उन्हें बहुत ज्यादा दुख होता है। आजकल की महंगाई में पौधे भी बहुत महंगे मिलते हैं, और उन पर महँगी खाद का खर्चा भी आता है। ऐसे में भारी नुकसान हो जाता है।

जिसमें गर्मियों में पौधे सूखने की समस्या अधिक आती है। अगर समय पर सिंचाई न की जाए तो पौधे मुरझा जाते हैं, सूखने लगते हैं। अन्य मौसम के मुकाबले गर्मियों में पौधों को अधिक पानी की जरूरत पड़ती है, तो चलिए आपको एक वायरल वीडियो दिखाते हैं जिसमें एक कमाल का जुगाड़ बताया गया है। जिससे लंबे समय तक गमले में पानी की कमी नहीं होगी।

यह भी पढ़े- असली या नकली वर्मी कंपोस्ट खरीद रहे आप? यहां जाने कैसे देखते ही पहचाने असली वर्मी कंपोस्ट खाद

गमले में पानी देने का जुगाड़

अगर आप एक-दो दिन के लिए घर से कहीं बाहर जा रहे हैं, छुट्टी पर जा रहे हैं, तो आपको चिंता है कि आपके गमलें में लगा पौधा सूख न जाए तो इस चिंता को दूर कर दीजिये। गमला लंबे समय तक हाइड्रेट रहेगा। इसके लिए आपको देसी जुगाड़ बताने जा रहे हैं। दरअसल एक वीडियो है जो की इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था। उसमें गार्डनिंग की कमाल की टिप्स दी गई है। यहां पर इस जुगाड़ को बनाने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों का इस्तेमाल करना है, और गमले में लंबे समय तक नमी बनी रहेगी।

जिसमें पहली चीज है पानी, दूसरा पानी का कोई भी बोतल और तीसरा मिट्टी का छोटा सा मटका जो एक बड़े कप के बराबर होता है उसे आप ले लीजिए। फिर चलिए जानते हैं इसे इस्तेमाल कैसे करना है

Video में देखें मिट्टी में नमी कैसे बनाएं रखें

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं चाय के बड़े मग के बराबर उन्होंने मिट्टी का मटका लिया हुआ है, और उसे गमले में रख दिया है। उसके बाद उसमें पानी भर दिया है, और एक पानी की बोतल में भी पानी भरा है, और उसके ढक्कन में एक छेंद किया है और उसे उल्टा करके मटके में रख दिया है। जिससे मटके में भरा पानी और बोतल में भर पानी धीरे-धीरे रिसकर गमले की मिट्टी में जाता रहेगा और बार-बार पानी डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े- प्याज स्टोर करते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान, लंबे समय तक नहीं होगी खराब, ना ही अंकुरित होगी, जानिए प्याज स्टोर कैसे करें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment