सर्दियों के लिए अमरूद की ये वैरायटी है बेस्ट, पथरीली जमीन में भी होगी 30 साल तक ताबड़तोड़ कमाई समेत बंपर उत्पादन, जाने नाम।
सर्दियों के लिए अमरूद की ये किस्म है सबसे बेस्ट
सर्दियों के मौसम में अमरूद की इस वेरायटी की मार्केट में खूब ज्यादा मात्रा में डिमांड होती है इसका रंग हरा-पीला होता है इसका गूदा दूधिया सफ़ेद होता है और बहुत मीठा होता है इसके गूदे के अंदर बीज कम होते है और काफ़ी नरम होते है।
इसलिए लोग इसका सेवन करना काफी ज्यादा मात्रा में पसंद करते है। इसकी खेती में सबसे अच्छी बात ये है की इसका पेड़ 30 से ज्यादा साल तक फल देता रहता है आप इसकी खेती से 30 साल तक ताबड़तोड़ कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है लखनऊ-49 अमरूद की खेती की लखनऊ-49 अमरूद की एक लोकप्रिय किस्म है ये अमरूद अपनी खासियतों के लिए जाना जाता है। तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
कैसे करें खेती
अगर आप लखनऊ-49 अमरूद की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। लखनऊ-49 अमरूद की खेती के लिए पहले खेत की अच्छी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसकी खेती के लिए जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त होती है इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किए जाते है फिर खेत रोपाई की जाती है। एक एकड़ में करीब 200-220 पौधे लगाए जाते हैं। रोपाई के बाद इसके पौधे में करीब 2 से 2.5 साल बाद फल आने लगते है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप लखनऊ-49 अमरूद की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलेगी क्योकि लखनऊ-49 अमरूद की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है एक एकड़ में लखनऊ-49 अमरूद की खेती करने से करीब 4 से 6 लाख रूपए की कमाई हो सकती है अमरूद की ये वैरायटी किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है।