आम-अमरूद नहीं! एवोकाडो की इस वैरायटी से होगी 50 सालों तक करोड़ों की कमाई, मार्केट में है खूब डिमाडं घर बैठे बन जाएंगे मालामाल, जाने नाम

एवोकाडो की इस वैरायटी की खेती बहुत ज्यादा लाभ की साबित होती है इसकी डिमांड बाजार बहुत अधिक होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है की कौन सी एवोकाडो की वैरायटी की खेती है।

एवोकाडो की ये किस्म से होगी 50 साल तक कमाई

आम-अमरूद नहीं की खेती के मुकाबले एवोकाडो की इस वैरायटी की खेती ज्यादा लाभकारी होती है क्योकि इसकी डिमांड और कीमत दोनों ही बहुत अधिक मात्रा में होती है लोग एवोकाडो की इस वैरायटी को खाना बहुत पसंद करते है क्योकि इसमें छोटा बीज और गूदा मलाईदार होता है ये लंबे आकार का होता है और इसकी त्वचा हरे रंग की होती है इसमें तेल की मात्रा ज़्यादा होती है और इसकी बनावट मक्खन जैसी होती है। एवोकाडो की इस वैरायटी के पेड़ में फल बहुत ज्यादा मात्रा मे लगते है आप इसकी खेती से कई सालों तक जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है पिंकर्टन एवोकाडो वैरायटी की एक एवोकाडो की एक बेहतरीन किस्म है। तो चलिए पिंकर्टन एवोकाडो की खेती के बारे में जानते है

यह भी पढ़े जनवरी में करें इस फसल की बुआई, 70 दिनों में होगी लाखों की कमाई मार्केट में है खूब डिमांड साल में 2 महीने आता है नजर, जाने नाम

पिंकर्टन एवोकाडो की खेती

पिंकर्टन एवोकाडो की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है अगर आप एवोकाडो की इस किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। पिंकर्टन एवोकाडो की खेती के लिए गर्म और आर्द्र जलवायु की ज़रूरत होती है। इसकी खेती के लिए 20-30 डिग्री तापमान उपयुक्त होता है अच्छे उत्पादन के लिए मिट्टी का पीएच मान 5 से 6 के बीच होना चाहिए। आपको बता दें पिंकर्टन एवोकाडो के पौधे पहले नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में लगाए जाते है रोपाई के बाद इसके पेड़ में करीब 4 से 5 साल में फल आना शुरू होता है।

कितनी होगी कमाई

पिंकर्टन एवोकाडो की खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई होती है क्योकि ये बाजार में बहुत डिमांडिंग होता है बाजार में इसकी कीमत करीब 500 से 600 रूपए प्रति किलो तक हो सकती है। एक एकड़ में पिंकर्टन एवोकाडो की खेती करने से करीब 15 से 16 लाख रूपए की कमाई हो सकती है। आप इसकी खेती से करीब 50 साल तक कमाई कर सकते है क्योकि इसका पेड़ करीब 50 सालों तक फल देता रहता है। एवोकाडो की ये किस्म बहुत ज्यादा मुनाफे वाली साबित होती है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े Gardening tips: सर्दियों में मनी प्लांट की ऐसे करें देखभाल, ये 2 रूपए की चीज पौधे में दिखाएगी अपना कमाल निकलेगी हरी-हरी पत्तियां

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment