गेहूं की अगेती खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित होती है अगेती खेती के लिए ये किस्म बहुत आदर्श मानी जाती है इसकी अगेती खेती के लिए 10 नवंबर तक बुआई कर देना चाहिए। जिससे फसल जल्दी तैयार हो जाती है उपज भी ज्यादा मिलती है और फसल पर रोगों का असर भी कम होता है।
अगेती गेहूं की खेती के लिए बेस्ट है ये वैरायटी
गेहूं की अगेती खेती से मतलब ये है की सामान्य समय से 15–20 दिन पहले बुवाई करना ताकि पौधे ठंड पूरी तरह पड़ने से पहले अच्छी तरह मजबूत बन जाते है। जिससे पाले का प्रभाव भी नहीं होता है। गेहूं की अगेती खेती के लिए गेहूं की ये किस्म बहुत उपयुक्त होती है इस किस्म को मुख्य रूप से भारत के मध्य क्षेत्र में सिंचित परिस्थितियों में अगेती बुवाई के लिए अनुशंसित किया जाता है। इसकी खासियत ये है की ये किस्म विभिन्न रोगों के प्रति मजबूत प्रतिरोधक क्षमता रखती है। जिससे उपज में कमी नहीं होती है गेहूं की इस किस्म का नाम करण बोल्ड (DBW 377) है ये गेहूं की एक उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक उत्पादन देने वाली किस्मों में से एक है। ये वैरायटी लंबे समय से किसानों के बीच मजबूत, लंबी बालियों, रोग प्रतिरोधक क्षमता, और मोटे एवं भरपूर दानों के लिए लोकप्रिय है। तो आइये इसकी खेती के बारे में जानते है।

गेहूं की करण बोल्ड किस्म
गेहूं की करण बोल्ड किस्म बहुत भारत में बहुत लोकप्रिय और ऊपजदार मानी जाती है इसकी अगेती बुआई 10 नवंबर से पहले कर लेना चाहिए। इसकी बुवाई के लिए पहले खेत को अच्छे से जोतना चाहिए और उसमे गोबर की खाद डालकर मिट्टी के पोषक तत्व को बढ़ाना चाहिए इसकी बुवाई के लिए लगभग 100–110 किग्रा बीज प्रति हेक्टेयर प्राप्त होते है। इसकी खेती में कतार से कतार के बीच 20 सेमी की दूरी रखना चाहिए। गेहूं की करण बोल्ड किस्म को लगभग 4–5 सिंचाइ की आवश्यकता होती है। बुआई के बाद गेहूं की करण बोल्ड किस्म 115 से 120 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।
शानदार होगी पैदावार
गेहूं की करण बोल्ड किस्म की खेती से किसानों को बहुत जबरदस्त गेहूं की उच्च गुणवत्ता वाली पैदावार प्राप्त होती है। इस किस्म के दाने बड़े बोल्ड और आकर्षक होते है ये किस्म गेहूं की रोटियों और ब्रेड के लिए उपयुक्त मानी जाती है इसका भाव मंडी में अच्छा मिलता है एक हेक्टेयर में गेहूं की करण बोल्ड किस्म की खेती करने से कम से कम 63.9 से 70 क्विंटल तक उपज मिलती है। आप इसकी खेती से बहुत शानदार मुनाफा कमा सकते है क्योकि ये अगेती किस्म है जो जल्दी पककर तैयार हो जाती है और मार्केट में जल्दी आने से दोगुना महंगी बिकती है। आप इसकी खेती लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद