पैसा छापने की मशीन है केले की ये किस्म की खेती, मार्केट में रहती है खूब डिमांड खेती से धनवान हो जायेंगे किसान, जाने नाम

On: Monday, June 16, 2025 5:25 PM
पैसा छापने की मशीन है केले की ये किस्म की खेती, मार्केट में रहती है खूब डिमांड खेती से धनवान हो जायेंगे किसान, जाने नाम

केले की ये किस्म खेती के लिए बहुत लाभकारी मानी जाती है इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

पैसा छापने की मशीन है केले की ये किस्म

केले की ये किस्म खेती बहुत मुनाफे वाली होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत देखने को मिलती है लोग इसका सेवन करना काफी ज्यादा पसंद करते है। केले की ये किस्म छोटे आकार और मीठे, मलाईदार फलों के लिए जानी जाती है। इसके पौधे आमतौर पर 6-10 फीट लंबा होते है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है केले की बौना कैवेंडिश की खेती की ये केले की एक लोकप्रिय उन्नत किस्म है जो मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: बरसात में मनी प्लांट की बेल सैकड़ों पत्तियों से लद जाएगी, बस पौधे में डालें ये एक चीज रॉकेट की तरह बढ़ेगा पौधा, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप केले की बौना कैवेंडिश की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। केले की बौना कैवेंडिश की खेती के लिए जल निकासी वाली गहरी, उपजाऊ और 6.0-7.5 पीएच मान वाली मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है इसके पौधों को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपाई की जाती है इसकी खेती के लिए उष्णकटिबंधीय जलवायु की आवश्यकता होती है रोपाई के लिए 60x60x60 सेंटीमीटर के गड्ढे खोदें और 1.5 x 1.5 मीटर की दूरी पर पौधे लगाएं। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। रोपाई के बाद केले की बौना कैवेंडिश के पेड़ में फल लगने में आमतौर पर 12-15 महीने लगते हैं।

कितनी होगी पैदावार

अगर आप केले की बौना कैवेंडिश की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त उत्पादन देखने को मिलेगा एक हेक्टेयर में केले की बौना कैवेंडिश की खेती करने से करीब 30 से 40 टन तक पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये केले की एक उच्च पैदावार देने वाली किस्म है इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े जून में जरूर करें धान की इस किस्म की खेती, 110 दिनों में होगी तैयार बंपर पैदावार से लबालब भर जाएंगे गोदाम, जाने नाम

Leave a Comment