ये चीज नींबू के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है ये पौधे को कीड़ों से कोसों दूर रखती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
नींबू के पौधे में कीड़ों का आतंक मिटा देगी ये चीज
नींबू के पौधे में अक्सर स्केल कीड़े, एफिड्स, साइट्रस लीफमाइनर, फ्रूट फ्लाई और स्पाइडर माइट्स जैसे कीटों का आतंक होता है ये कीट पौधे की पत्तियों को चट से साफ़ कर जाते है और पौधे की ग्रोथ में रुकावटे पैदा करते है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो नींबू के पौधे में लगे कीड़ों को जड़ से खत्म कर देती है ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इसमें कई तत्व के गुण होते है जो न केवल पौधे को कीटों से बचाते है बल्कि पौधे की ग्रोथ और फलों की उपज को भी बढ़ाते है तो चलिए इसके के बारे में विस्तार से जानते है।

नींबू के पौधे में डालें ये चीज
नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको शैम्प, नीम के तल और बेकिंग सोडा से बने कीटनाशक घोल के बारे में बता रहे है शैम्प में मौजूद रसायन गुण पौधे में लगे कीटों को मिनटों में साफ़ करने के लिए बहुत उपयोगी साबित होते है नीम का तल पौधे के लिए एक प्राकृतिक जैविक कीटनाशक है नीम के तल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे में लगे कीड़ों को जड़ से खत्म करते है जिससे पौधा स्वस्थ और रोग मुक्त रहता है। बेकिंग सोडा एक प्रभावी फंगीसाइड के रूप में काम करता है जो फंगल रोगों और कीड़ों को पौधे से दूर रखता है ये पौधे की पत्तियों पर काले धब्बों को हटाने के लिए भी लाभकारी साबित होता है।
कैसे करने उपयोग
नींबू के पौधे में शैम्प, नीम के तल और बेकिंग सोडा से बने कीटनाशक घोल का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक रूपए वाला शैम्पू, एक चम्मच नीम का तेल और एक चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिलाना है फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर पौधे में जहां कीड़े लगे है वह स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे में लगे कीड़ों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जायेगा। इसका उपयोग हर 15 दिन में एकबार पौधे में स्प्रे कर सकते है और ध्यान रहे इसका सुबह या शाम के समय में ही करना है धूप में इसका उपयोग पौधे में नहीं करना है।