गुड़हल के पौधे के लिए ये चीज बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होती है इसमें कई तत्व के गुण होते है जो पौधे में फूलों का उत्पादन बढ़ाते है। तो चलिए इस लेख की माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
ये चीज गुड़हल के पौधे में फूंक देगी जान
गुड़हल का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इसके फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और शुभ होते है। अक्सर कुछ लोगों के गुड़हल के पौधे में फूलों की पैदावार बहुत कम होने लगती है। आज हम आपको एक ऐसी जादुई चीज के बारे में बता रहे है जो फूलों के उत्पादन को कई गुना मात्रा में बढ़ाती है। क्योकि इस चीज में का तत्व के गुण पाए जाते है। ये चीज आपको बाजार में बहुत आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए जानते है गुड़हल के पौधे में कौन सी चीज डालनी है।
गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज
गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको फिटकरी पाउडर के बारे में बता रहे है। फिटकरी गुड़हल के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसमें में एल्युमिनियम सल्फ़ेट और पोटैशियम सल्फ़ेट जैसे रासायनिक गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ फूलों के उत्पादन को भी बढ़ाने का काम करते है। फिटकरी मिट्टी की पीएच वैल्यू को सही रखती है और पोषक तत्वों की कमी को पूरा करती है। फिटकरी डालने से गुड़हल के पौधे में मिलीबग और सफ़ेद कीड़े भी नहीं लगते है। इसका इस्तेमाल गुड़हल के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करे उपयोग
गुड़हल के पौधे में फिटकरी का उपयोग बहुत गुणकारी और उपयोगी माना जाता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में आधा या एक चम्मच फिटकरी पाउडर को डालकर अच्छे से मिलाना है। फिर गुड़हल के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके फिटकरी वाले पानी को गुड़हल के पौधे में डालना है। ध्यान रहे इसका उपयोग सिर्फ एकबार ही करना है ऐसा करने से गुड़हल के पौधे की मिट्टी का PH सही रहता है और पौधे में फूलों की पैदावार कई गुना मात्रा में बढ़ती है।