Gardening tips: जनवरी में तुलसी के पौधे में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, निकलेगी हरी पत्तियां माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

ये चीज तुलसी के पौधे को घना बनाने के लिए बहुत लाभकारी और असरदार साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।

तुलसी के पौधे में डालें ये चीज

जनवरी के महीने में तुलसी का पौधा सूखने और मुरझाने लगता है क्योकि इस मौसम में पौधे में ओस और पाले का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है और पोषक तत्व की कमी भी होने लगती है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है क्योकि इस चीज में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो तुलसी के पौधे को हरा भरा रखते है और पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे पौधे में नई-नई और हरी-हरी पत्तियां भी निकलती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: जेड प्लांट में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, निकलेगी हरी-हरी पत्तियां एक भी पत्ता पीला हो कर नहीं गिरेगा

हरा-भरा-घना हो जाएगा पौधा

जनवरी के महीने में तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको फिटकरी पाउडर के बारे में बता रहे है फिटकरी पाउडर तुलसी के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है क्योकि फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फ़ेट और पोटैशियम सल्फ़ेट जैसे रासायनिक गुण होते है जो पौधे को हरा भरा रखते है और मिट्टी के पोषक तत्व को बढ़ाते है। फिटकरी से तुलसी के पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। फिटकरी का उपयोग तुलसी के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

तुलसी के पौधे में फिटकरी पाउडर का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर को पानी में अच्छे से घोल लें फिर तुलसी के पौधे की मिट्टी की अच्छे गुड़ाई करें गुड़ाई करने के बाद फिटकरी के पानी को तुलसी के पौधे में डालें। ध्यान रहे इसका उपयोग सिर्फ महीने में एकबार ही करना है ऐसा करने से मिट्टी की पीएच वैल्यू सही रहती है और पौधे को भरपूर पोषण मिलता है जिससे तुलसी का पौधा घना होता है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े Gardening Tips: जनवरी में नींबू के पौधे में 1 चम्मच डालें ये खाद, गुच्छों में नींबू से लद जाएगा पौधा माली ने स्वयं इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद