ये चीज बैंगन के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे में फूल और फल दोनों की संख्या को बढ़ाते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
अनगिनत बैंगन से लद जाएगा पौधा
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शौक होता है और अपने बगीचे में तरह तरह के फल सब्जियों के पौधे लगाना पसंद करते है कई बार बैंगन के पौधे में फूल तो आते है लेकिन झड़ जाते है जिससे बैंगन की पैदावार अच्छी नहीं होती है बैंगन के पौधे में फूलों और फलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इस चीज में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है और मिट्टी के pH को संतुलित करते है। ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

बैंगन के पौधे में डालें ये चीज
बैंगन के पौधे में डालने के लिए हम आपको चूने के बारे में बता रहे है चूना मिट्टी में फॉस्फोरस, जिंक और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों की उपलब्धता को बढ़ाता है जिससे बगान का पौधा बेहतर तरीके से विकसित होता है। बैंगन के पौधे में चूना डालने से कीट रोग भी पौधे से कोसों दूर रहते है जिससे बैंगन की पैदावार जबरदस्त होती है। चूना नए और अच्छे बैक्टीरिया के प्रसार को बढ़ावा देता है जो मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों को पौधे के लिए उपलब्ध कराते है इसलिए बैंगन के पौधे में चूने का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
बैंगन के पौधे में चूने का उपयोग बहुत उपयोगी और गुणकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच चूना को अच्छे से घोलना है फिर बैंगन के पौधे की मिट्टी इस मिश्रण को डालना है ऐसा करने से बैंगन के पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा जिससे पौधे में फलों की पैदावार कई गुना मात्रा में बढ़ जाएगी। ध्यान रहे इसका इस्तेमाल सिर्फ महीने 1 बार ही करना है।