किचन में रखी हुई ये चीज सूखे हुए तुलसी के पौधे को फिर से यूं करे हरा-भरा, अनगिनत सैकड़ों पत्तियों से लद जाएगा पौधा, जाने नाम और काम

किचन में रखी हुई ये चीज सूखे हुए तुलसी के पौधे को फिर से यूं करे हरा-भरा, अनगिनत सैकड़ों पत्तियों से लद जाएगा पौधा, जाने नाम और काम।

सैकड़ों पत्तियों से लद जाएगा तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है तुलसी के पौधे का सनातन धर्म में बहुत ज्यादा महत्त्व होता है। मान्यता है कि तुलसी का पौधा सुख समृद्धि का प्रतीक होता है। इस पौधे को घर में लगाने से द्ररिदता नहीं आती है। लेकिन अगर घर में लगा तुलसी का पौधा सुख जाए या मुरझा जाए तो किचन में राखी हुई ये चीज आपके तुलसी के पौधे को फिर से हरा भरा और घना बना देगी। इस चीज में कई तत्वों के गुण मौजूद होते है जो सूखे हुए तुलसी के पौधे में नई जान डाल देती है। तो चलिए जानते है ये कौन-सी चीज है जिसे तुलसी के पौधे में डालना है।

यह भी पढ़े आदिवासियों को घोड़े जैसी तंदुरस्ती देती है ये पौष्टिक सब्जी, नॉनवेज भी इसके सामने फेल है, जाने नाम और काम

किचन में रखी हुई चीज सूखे तुलसी के पौधे को हरा-भरा बनाए

आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जो आपके तुलसी के पौधे के लिए बहुत फायदे की साबित होगी। हम बात कर रहे है किचन में राखी हुई चाय पत्ती की चाय पत्ती का इस्तेमाल तुलसी के पौधे में बहुत गुणकारी साबित होता है। चाय पत्ती में कई औषधीय तत्वों के गुण होते है जो सूखे हुए तुलसी के पौधे में नई जान डाल देते है। इसको डालने से मुरझाया हुआ पौधा भी हरा-भरा हो जाता है।

कैसे उपयोग करे

तुलसी के पौधे में चाय पत्ती का उपयोग बहुत फायदेमंद होता है चाय बनाने के बाद छनि हुई चाय की पत्ती जो रोज बच जाती है। अक्सर लोग उसे कचरे में फेक देते है लेकिन इस बची हुई चाय की पत्ती को तुलसी की जड़ों में डाल देना चाहिए ऐसा लगातार एक हफ्ता करने से सूखा हुआ तुलसी का पौधा घना और हरा भरा हो जाता है।

यह भी पढ़े गुच्छे-गुच्छे से भर जाएगा लीची का पौधा, घर में पड़े खराब गमलों में लगाएं इस ट्रिक से पौधा, पड़ोसियों की नजर नहीं हटेगी लीचियों से…