ठंड के दिनों में टमाटर की फसल में फल फटने की एक बड़ी समस्या आती है जिसकी वजह से कई बार टमाटर के उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिलती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है इस समस्या का उपाय क्या है।
टमाटर फटने की समस्या
Agriculture tips-टमाटर की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है सर्दियों के मौसम में टमाटर में फल फटने की एक आम समस्या है लेकिन इसकी वजह से पैदावार में गिरावट होती है जिससे किसानों का बड़ा नुकसान होता है ये समस्या ज्यादा तर मिट्टी में बोरान की कमी या सूखा पड़ने के बाद अचानक बारिश होने की वहज से होती है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो टमाटर फटने की समस्या से छुटकारा दिलाती है और पैदावार को खूब बढ़ाती है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
![](https://khetitalks.com/wp-content/uploads/2025/01/5ebefc6e-5c35-4c24-9cce-cc1b22a070a9.jpg)
टमाटर की फसल में डालें ये चीज
टमाटर फटने की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए हम आपको बोरेक्स के बारे में बता रहे है बोरेक्स मिट्टी में बोरान की कमी को पूरा करने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है बोरान की कमी से टमाटर के फल फटने की समस्या होती है बोरेक्स का छिड़काव करने से टमाटर के पौधों की ग्रोथ भी तेजी से होती है और शाखाओं की संख्या भी बढ़ती है। बोरेक्स का इस्तेमाल करने से टमाटर का उत्पादन भी कई गुना मात्रा में बढ़ता है। इसका उपयोग टमाटर की फसल में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
टमाटर की फसल में बोरेक्स का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक एकड़ टमाटर की फसल में 0.25% बोरेक्स को 100 लीटर पानी में घोल बनाकर टमाटर के पौधों पर छिड़काव करना चाहिए। ऐसा करने से मिट्टी में बोरान की कमी पूरी होती है जिससे टमाटर फटने की समस्या खत्म हो जाती है और टमाटर की पैदावार जबरदस्त मात्रा में होती है।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।