आयरन की खदान है ये जड़ वाली सब्जी, इसको खाते ही शरीर में आएगी पहलवान जैसी फौलादी ताकत, जानिए कौन-सी सब्जी है

एंटीऑक्सीडेंट की खदान है ये जड़ वाली सब्जी, इसको खाते ही शरीर में आएगी पहलवान जैसी फौलादी ताकत, जानिए कौन-सी सब्जी है।

आयरन की खदान है ये सब्जी

इस सब्जी के सेवन से अनगिनत बिमारियों से बचा जा सकता है ये एक सब्जी अनगिनत बिमारियों पर बहुत भारी पड़ती है। इसमें पोषक तत्व बहुत ज्यादा पाए जाते है जो शरीर को पहलवान की तरह मजबूत बनाते है। इस सब्जी का सेवन सेहत के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होता है। इस सब्जी में कूट-कूट कर पौष्टिक गुण भरे होते है जो कई रोगों को जड़ से खत्म करने के लिए असरदार होते है। हम बात कर रहे है शकरकंद सब्जी की ये सब्जी जमीन के अंदर उगती है इसलिए इसे जड़ वाली सब्जी कहते है।

यह भी पढ़े शरीर की 206 हड्डियों में 100 गुना तेजी से कैल्शियम भरेगा ये हरे पत्ते का साग, सेवन करते ही शरीर में आएगी बलवानी ताकत,जाने साग का नाम

शकरकंद के फायदे

शकरकंद बहुत ज्यादा फायदेमंद सब्जी होती है शकरकंद में आयरन का बहुत जबरदस्त स्रोत होता है जिससे शरीर लोहे की तरह मजबूत और कड़क होता है। शकरकंद में कैरोटीनॉयड नामक तत्व पाया जाता है जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करता है। शकरकंद किडनी के लिए बहुत बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। शकरकंद में पाए जाने वाले पोषक तत्व के गुण फाइबर, आयरन, कैरोटीनॉयड, विटामिन B6, मैग्नेशियम, कैल्शियम, विटामिन C, ज़िंक और पोटेशियम जैसे अन्य पोषक तत्व के गुण भरपूर मौजूद होते है। जो शरीर को तंदुरस्त और रोग मुक्त रखते है।

कैसे करें उपयोग

शकरकंद का उपयोग सेहत के लिए बहुत पौष्टिक आहार माना जाता है शकरकंद को कई प्रकार से उपयोग में लिया जाता है। शकरकंद खाने में मीठा होता है इसे उबालकर सेवन किया जाता है अक्सर लोग व्रत में शकरकंद का सेवन करते है जिससे शरीर में कमजोरी नहीं आती है। शकरकंद की कई तरह की डिश बनाई जाती है जो स्वाद में बहुत लाजवाब होती है। शकरकंद का सेवन जरूर करना चाहिए शरीर के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है।

यह भी पढ़े शरीर को आयरन मैन की तरह मजबूत बना देगा ये हरे पत्ते का साग, खाते ही हड्डियों में आएगी दमदार मजबूती, जाने साग का नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद