Low cost में हाई प्रॉफिट दिलाएगी आलू की ये किस्म, इस सुनहरे समय में करें बुआई दिन दूनी रात चौगुनी होगी कमाई, जाने सीक्रेट

On: Monday, October 13, 2025 10:00 AM
Low cost में हाई प्रॉफिट दिलाएगी आलू की ये किस्म, इस सुनहरे समय में करें बुआई दिन दूनी रात चौगुनी होगी कमाई, जाने सीक्रेट

आलू की खेती में ज्यादा मुनाफा और कम लागत चाहते है तो आलू की इस किस्म की खेती इस आसान तरीके से कर सकते है जिससे उत्पादन में भी कई गुना वृद्धि होगी तो आइये जानते है कौन सी किस्म है।

इस सुनहरे समय में करें आलू की बुआई

आलू की खेती बहुत फायदेमंद होती है आलू की खेती में अच्छा उत्पादन पाने के लिए आलू की बुआई सही समय में करना सबसे जरुरी काम होता है आलू की बुआई का सबसे उचित समय 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर माना जाता है। इस समय बुआई करने से लागत कम आती है रोग भी कम लगते है और उत्पादन एवं गुणवत्ता बेहतर होती है। जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होती है आलू की खेती के लिए हम आपको आलू की कुफरी सदाबहार वैरायटी के बारे में बता रहे है। ये एक मध्यम परिपक्वता वाली आलू की किस्म है जो उच्च उपज देने वाली होती है। ये किस्म पछेती झुलसा बीमारी के प्रति प्रतिरोधी होती है और इसके कंद सफेद, आयताकार, उथली आँखों वाले और सफेद गूदे वाले होते है। इसकी गुणवत्ता अच्छी होती है।

आलू की कुफरी सदाबहार वैरायटी

आलू की कुफरी सदाबहार वैरायटी व्यावसायिक रूप से खेती के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। इसकी खेती के लिए पहले खेत को अच्छे से तैयार करना चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की सड़ी खाद डालना चाहिए। खेत की मिट्टी में जल निकासी की अच्छी व्यवस्था रखनी चाहिए जिससे जल भराव की समस्या नहीं होती है। बुआई के लिए प्रति हेक्टेयर लगभग 2.5–3.0 टन बीज की आवश्यकता होती है। इसकी खेती में कतार से कतार की दूरी 60 सेमी एवं पौधे से पौधे की दूरी 20 सेमी तक रखना चाहिए। बुआई के बाद आलू की कुफरी सदाबहार वैरायटी की फसल करीब 3 महीने में तैयार हो जाती है।

बंपर होगा उत्पादन

आलू की कुफरी सदाबहार वैरायटी का उत्पादन बहुत जबरदस्त होता है। इसकी मांग बाजार में बहुत होती है एक हेक्टेयर में आलू की कुफरी सदाबहार वैरायटी की खेती करने से लगभग 380 से 400 क्विंटल तक उत्पादन मिलता है। आप इसकी खेती से लाखों रुपयों का मुनाफा आराम से कमा सकते है। कुफरी सदाबहार आलू की एक उच्च गुणवत्ता वाली वैरायटी है। इसका उपयोग कई चीजों को बनाने में होता है।

यह भी पढ़िए गरीबों का बादाम किसानों का बना देगा धनवान, मार्केट में 9-10 हजार रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा दाम, जाने खेती का तरीका