बेहद करामाती है ये पौधा इसे शोपीस न समझे, सिर से लेकर पेट तक के कई रोगों में कारगर, जाने नाम और काम

बेहद करामाती है ये पौधा इसे शोपीस न समझे, सिर से लेकर पेट तक के कई रोगों में कारगर, जाने नाम और काम।

बेहद करामाती है ये पौधा

आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे है जिसे कुछ लोग शोपीस पौधा समझते है लेकिन ये पौधा बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है इसमें कई औषधीय तत्वों के गुण मौजूद होते है जो कई रोगों का बहुत अच्छा रामबाण इलाज करते है। इस पौधे में कई बिमारियों को ठीक करने का उपाय होता है। इस पौधे की पत्तियां शरीर के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है। हम बात कर रहे है मयूर शिखा पौधे की इस पौधे की पत्तियां मोर के पंखों जैसी दिखती है।

This image has an empty alt attribute; its file name is 200-2003332-natures-yard-original-imags47ze6xrhhmh.webp

यह भी पढ़े शरीर को आयरन मैन की तरह मजबूत बना देगा ये हरे पत्ते का साग, खाते ही हड्डियों में आएगी दमदार मजबूती, जाने साग का नाम और काम

मयूर शिखा पौधे के फायदे

मयूर शिखा पौधा बहुत फायदेमंद होता है इस पौधे की पत्तियां कमजोर हड्डियों को मजबूत बनाती है। मयूर शिखा के पत्तों में आयुर्वेदिक गुण होते है। जो हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते है। ये बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए भी बहुत ज्यादा गुणकारी होता है। इसके पत्तों में कई तत्व होते है जिससे बालों को सही पोषण मिलता है और बाल घने और लंबे होते है ये पेट दर्द से राहत दिलाने के लिए भी बहुत असरदार और फायदेमंद होता है।

कैसे करें उपयोग

मयूर शिखा बहुत उपयोगी पौधा होता है इसका उपयोग करने के लिए इसके पत्तों को सूखा कर चूर्ण बनाया जाता है और इसके पत्तों का रस भी बहुत उपयोगी माना जाता है। इसके रस का उपयोग शहद के साथ किया जाता है जिससे स्वाद थोड़ा सही रहे। बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए इसके पत्तों नारियल के तेल के साथ मिलाकर उपयोग करना चाहिए जिससे बालों में बहुत ज्यादा फायदे नजर आते है।

यह भी पढ़े चिकन-अंडे से ज्यादा स्वादिष्ट है ये सब्जी, सैकड़ों बिमारियों को करती है छूमंतर, जाने सब्जी का नाम और काम