इस जादुई जड़ी-बूटी में है फ्रैक्चर हड्डी को जोड़ने का शानदार उपाय, इसको सेवन करते ही बुढ़ापे में आ जायेगी जवानी वाली ताकत, जाने इसका नाम

इस जादुई जड़ी-बूटी में है फ्रैक्चर हड्डी को जोड़ने का शानदार उपाय, इसको सेवन करते ही बुढ़ापे में आ जायेगी जवानी वाली ताकत, जाने इसका नाम।

फ्रैक्चर हड्डी को जोड़ने का शानदार उपाय

इस जादुई जड़ी-बूटी में कई बिमारियों का बहुत जबरदस्त इलाज होता है लेकिन इसका ज्यादातर इस्तेमाल फ्रैक्चर हड्डियों को जोड़ने के लिए किया जाता है ये जड़ी-बूटी हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद औषधि साबित होती है। इसमें मौजूद पोषक तत्वों के गुण टूटी हुई हड्डी को जोड़ कर पहले जैसे मजबूत और ताकतवर बना देते है। आयुर्वेद में इसे टूटी हड्डी जोड़ने के लिए रामबाण औषधि माना गया है। हम बात कर रहे है हड़जोड़ जड़ी-बूटी की हड़जोड़ को कुछ लोग हड्डीजोड़ के नाम से भी जानते है। हड़जोड़ का पेड़ हड्डी की तरह दिखाई देता है बीच-बीच में जुड़ा हुआ होता है और उसमे कांटे भी होते है।

यह भी पढ़े इस चमत्कारी लकड़ी में है गले की खराश और खांसी का जबरदस्त इलाज, मुंह में रखते ही सारी बीमारियां होंगी छूमंतर, जाने इसका नाम

हड़जोड़ के फायदे

हड़जोड़ एक आयुर्वेदिक औषधि होती है जो हड्डियों की समस्या के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है। इसके सेवन से कई बीमारियां जड़ से ठीक हो जाती है। हड़जोड़ में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के गुण सोडियम, पोटैशियम और कैल्शियम कार्बोनेट जैसे कई तत्वों के गुण मौजूद होते है जो हड्डियों को जोड़ने के लिए बहुत असरदार होते है ये जड़ी-बूटी हड्डी को जोड़ने के साथ-साथ पेट की समस्या, बवासीर, ल्युकोरिया, मोच, अल्सर, श्वास रोग, गठिया का दर्द, रीड की हड्डी का दर्द, ब्लीडिंग और सूजन के लिए भी काफी लाभकारी होती है।

कैसे उपयोग करें

हड़जोड़ जड़ी-बूटी का उपयोग बहुत असरदार और फायदेमंद होता है इसका उपयोग करने के लिए हड़जोड़ के तना को पीस कर उसके लेप को लगाया जाता है हड़जोड़ के चूर्ण का भी सेवन किया जाता है। इसे दूध, पानी या देसी घी के साथ लेना पड़ता है।इसका सेवन कमजोर हड्डियों को भी फौलादी मजबूत बना देता है। लेकिन इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक या नैचुरोपैथिक एक्सपर्ट की सलहा लेने के बाद ही करना चाहिए।

यह भी पढ़े इस ड्राई फ्रूट के सेवन से कमजोर शरीर की हड्डियां होंगी बलवान ताकतवर, डाइट में करें शामिल, जाने ड्राई फ्रूट का नाम