ये है सरसों की सबसे बेस्ट वैरायटी, फल्लियां बनने पर चटकर नीचे नहीं गिरता एक भी दाना अभी करें बुवाई 130 दिनों में होगी जमकर तगड़ी कमाई, जाने नाम।
ये है सरसों की सबसे बेस्ट वैरायटी
सरसों की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि बाजार में सरसों के दानों के साथ सरसों का साग भी खूब बिकता है सरसों की डिमांड बाजार में पूरे साल बहुत ज्यादा मात्रा में होती है क्योकि कुछ लोग इसके तेल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करना बहुत पसंद करते है। आज हम आपको सरसों की सबसे बेस्ट वैरायटी की खेती के बारे में बात रहे है ये वैरायटी का दाना मोटा और ज्यादा तेल वाला होता है इसकी डिमांड बाजार में सबसे ज्यादा होती है हम बात कर रहे है सरसों की पूसा जय किसान किस्म की खेती की ये सरसों की एक उच्च उपज देने वाली किस्म है।
कैसे करें खेती
अगर आप सरसों की पूसा जय किसान किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई तकलीफ नहीं होगी। आपको बता दें इसकी बुवाई के लिए सबसे अच्छा महीना नवंबर का होता है इसकी खेती के लिए पहले खेती की जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए जिससे मिट्टी के पोषक तत्व बढ़ते है इसकी बुवाई के लिए इस किस्म के बीजों का ही चुनाव करना चाहिए इसके बीज आपको बीज भण्डार में मिल जायेंगे। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 130 दिनों में पककर तैयार हो जाते है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप सरसों की पूसा जय किसान किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार आमदनी देखने को मिलेगी क्योकि इसका तेल बाजार में बहुत ज्यादा डिमांडिंग होता है एक हेक्टेयर में सरसों की पूसा जय किसान किस्म की खेती करने से करीब 20-22 क्विंटल तक की पैदावार होती है। आप इसकी खेती से साग और बीज दोनों को बेच कर 2 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते है।