ये है दुनिया का अनोखा ताकतवर फल, जिसके सेवन से 50 की उम्र में आएगी 25 वाली जवानी की सुंदरता साल में सिर्फ कुछ महीने ही आता है नजर, जाने नाम

ये फल खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होता है इसके सेवन से सेहत एकदम फ़ीट रहती है ये फल साल में सिर्फ कुछ महीने ही नजर आता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से इस फल के बारे में अच्छे से जानते है।

ये है दुनिया का अनोखा ताकतवर फल

ये फल सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इस फल को खाने से बुढ़ापे में भी जवानी की सुंदरता बरक़रार रहती है। क्योकि इस फल में बहुत ज्यादा पोषक तत्व कूट-कूट कर भरे हुए होते है इस फल में कई बिमारियों को ठीक करने का जबरदस्त उपाय मौजूद होता है इसलिए जितना ज्यादा हो सके इस फल का सेवन जरूर करना चाहिए ये फल खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है। हम बात कर रहे है ब्लैक सपोटे फल की ये फल बाहर से हरा और अंदर से काला होता है।

यह भी पढ़े 800 रूपए किलो बिकती है हल्दी की ये किस्म, मार्केट में सालभर रहती है खूब डिमांड 1 बीघा में होगा बंपर उत्पादन, जाने नाम और काम

ब्लैक सपोटे फल के फायदे

ब्लैक सपोटे शरीर के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है ब्लैक सपोटे कम कैलोरी वाला फल होता है। इसके सेवन से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है साथ ही हार्ट के लिए गुणकारी माना जाता है ब्लैक सपोटे फल में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के गुण विटामिन C, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, ,मैग्नेशियम, पोटैशियम, खनिज और विटामिन A जैसे कई पोषक तत्व भरपूर मौजूद होते है जो शरीर को तंदुरस्त और फौलादी ताकतवर बनाते है।

ब्लैक सपोटे की खेती

ब्लैक सपोटे की खेती बहुत फायदेमंद होती है इसकी खेती के लिए ठंडी जलवायु उपयुक्त होती है इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है इसकी खेती के लिए मिट्टी का PH मान 5.5-7.0 की बीच होना चाहिए। ब्लैक सपोटे के पौधों की रोपाई करीब 8-10 मीटर की दूरी पर करनी चाहिए। इसके पौधे 28-30 डिग्री फ़ारेनहाइट तापमान सहन कर सकते है। रोपाई के बाद इसके पेड़ में करीब 5 से 6 साल में फल आना शुरू हो जाते है।

यह भी पढ़े 800 रूपए किलो बिकती है हल्दी की ये किस्म, मार्केट में सालभर रहती है खूब डिमांड 1 बीघा में होगा बंपर उत्पादन, जाने नाम और काम


नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद