ये काला फल सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है इस फल में बहुत ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते है इस लिए इसे पोषक तत्वों का डबल डोज माना जाता है आइये जानते है इस काले फल के बारे में…
पोषक तत्वों का डलब डोज है ये काला फल
इस फल के सेवन से सेहत तंदुरस्त और फौलादी मजबूत होती है क्योकि इस फल में कई मिनरल्स के गुण कूट-कूट कर भरे हुए होते है इसलिए लोग इस काले फल को खाना बहुत ज्यादा पसंद करते है और बाजार से खूब खरीदते है। इस काले फल की डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है इसलिए इस फल की खेती बहुत लाभकारी मानी जाती है। इसकी खेती में ज्यादा लागत भी नहीं आती है और कई सालों तक कमाई होती है। हम बात कर रहे है काले अमरूद की खेती की तो चलिए जानते है इस की खेती कैसे की जाती है।
काले अमरूद की खेती
काले अमरूद की खेती बहुत फायदेमंद होती है काले अमरूद की खेती के लिए जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा अच्छी मानी जाती है इस मिट्टी का पीएच मान 7.0 से 8 के बीच होना चाहिए। इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किए जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है इसकी खेती में गोबर की खाद और वर्मीकम्पोस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। काले अमरूद के पौधों की रोपाई के दो से तीन साल बाद फल लगने लगते है। पौधों की कटाई और छंटाई करते रहना चाहिए जिससे ग्रोथ सही से होती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप काले अमरूद की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलेगी क्योकि ये फल बाजार में बहुत डिमांडिंग होता है काले अमरूद की औसतन उपज एक पेड़ से 151 किलो होती है एक एकड़ में काले अमरूद की खेती करने से करीब 6 से 7 लाख रूपए तक की कमाई होती है बाजार में काले अमरूद का भाव करीब 250 से 300 रूपए प्रति किलो तक होता है।
काले अमरूद के फायदे
काले अमरूद सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है काले अमरूद का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर को कई तरह से फ़ायदा पहुंचाते है काले अमरूद में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के गुण विटामिन A, विटामिन C, कैल्शियम, आयरन, मैग्नेशियम, फाइबर जैसे कई तत्वों के गुण भरपूर होते है जी सेहत जो फौलादी मजबूत बनाते है इस फल को खाने से बुढ़ापे में भी शरीर जवान जैसा सुंदर होता है। इस फल का सेवन जरूर करना चाहिए।