बेहद करामाती है ये विक्स की खुशबू वाली पत्तियां, आयुर्वेद में बनती है इसकी औषधि जड़ी-बूटी, जाने नाम और फायदे।
विक्स की खुशबू वाली पत्तियां
आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे है जिसकी पत्तियों में से विक्स की खुशबू आती है। ये पेड़ की पत्तियों का इस्तेमाल आयुर्वेद की जड़ी-बूटी बनाने के लिए किया जाता है। इस पत्तियों में कई औषधीय गुण होते है जो बिमारियों का रामबाण इलाज करते है। इस पेड़ की पत्तियों में बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्वों के गुण मौजूद होते है। जो सेहत में बहुत फायदा करते है। हम बात कर रहे है नीलगिरि की पत्तियों की नीलगिरि सेहत के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होती है।
नीलगिरि पत्तियों के फायदे
नीलगिरि की पत्तियां बिमारियों को ठीक करने के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होती है। इसमें सर्दी, जुकाम को खत्म करने का बहुत शानदार इलाज होता है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों के गुण कैटेचिन, ल्यूटोलिन, केम्पफेरोल, फ़्लोरेटिन, क्वेरसेटिन, फ्लेवोनोइड्स और आइसोरामनेटिन जैसे तत्वों के गुण होते है जो सेहत को तंदुरस्त रखते है। इसकी पत्तियां बुखार को ठीक करने के लिए भी बहुत गुणकारी साबित होते है।
नीलगिरि का उपयोग
नीलगिरि सेहत के लिए बहुत उपयोगी और असरदार औषधि होती है। इसका उपयोग करने के लिए इसकी पत्तियों को पानी में उबालकर इसके पानी की भाप ली जाती है जिससे सर्दी जुकाम से रहत मिलती है। नीलगिरि की छाल का भी उपयोग किया जाता है। नीलगिरि का तेल भी बहुत ज्यादा उपयोगी होता है। नीलगिरि का तेल सूजन और दर्द को कम करने के लिए बहुत लाभकारी होता है। इसका उपयोग जरूर करना चाहिए।