गर्मी को सर्दी में बदल देंगे यह पौधे, घर के आसपास का तापमान होगा ठंडा, हवा मिलेगी शुद्ध, हरियाली देख आंखों को मिलेगा सुकून

इस लेख में आपको कुछ ऐसे पौधों की जानकारी देने जा रहे हैं जो हवा को भी शुद्ध करते हैं और तापमान को कम करके गर्मी में ठंडक का एहसास देंगे-

इन पौधों से गर्मी में होगी कमी

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। दिन में तापमान बहुत ज्यादा रहता है। जिससे जिन लोगों के घरों में ऐसी की सुविधा नहीं है उन्हें बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है, और हर समय घर के भीतर भी रुक नहीं सकते, बालकनी या घर के सामने तापमान बहुत ज्यादा रहता है तो ऐसे में आपको कुछ पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हवा को शुद्ध करेंगे, साथ ही तापमान को भी कम करेंगे।

फर्न प्लांट

घर के तापमान को कम करना चाहते हैं और जहरीली हवा को शुद्ध करना चाहते हैं तो फर्न प्लांट लगा सकते हैं। यह हवा में नमी को बनाए रखता है। जहां पर इसे लगाते हैं उसके आसपास का वातावरण ठंडा रहता है। हरियाली से भरा यह पौधा औषधि गुणों से भी भरा हुआ है। इस पौधे को घर के भीतर भी लगा सकते हैं। इसे इंडोर प्लांट की सूची में रखा गया है।

यह भी पढ़े-चिलचिलाती गर्मी में तुलसी रहेगी हरी-भरी, 4 चम्मच कच्चे दूध का ऐसे करें इस्तेमाल, मई-जून में भी तुलसी नहीं सूखेगी

एरेका पाम

बगीचे में आपके ज्यादा जगह है, और गर्मी से परेशान है तो एरेका पाम जमीन पर लगा सकते हैं। इससे भी आसपास का तापमान गिरेगा। ठंडक का एहसास होगा। बगीचे की शोभा बढ़ेगी। वायु प्रदूषण को कम करेगा। ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाएगा। यानी कि इसके कई फायदे हैं। एरिका पाम का पौधा गमले में रखकर घर के भीतर भी लगा सकते हैं। इसकी हरियाली से आंखों को भी सुकून मिलेगा।

रबर प्लांट

रबर प्लांट भी सुंदर प्लांट होता है। तापमान को कम करके गर्मी में राहत देता है। ऑक्सीजन को बढ़ाता है। यह कई वैरायटी और रंगों में मिल जाएंगे।

एलोवेरा और मनी प्लांट

एलोवेरा और मनी प्लांट ज्यादातर लोगों के घरों में लगा रहता है। आपको बता दे कि यह वातावरण को ठंडा भी करता है, और हवा को शुद्ध भी करता है। इसकी यह सब खासियत बहुत कम लोगों को पता होती है। सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ गर्मी में ठंड का एहसास भी यह पौधे कराते हैं और एलोवेरा औषधि गुण के लिए भी जाना जाता है। मनी प्लांट को शुभ पौधा माना जाता है।

यह भी पढ़े-मोगरा तपती गर्मी में भी फूलों से भरा रहेगा, लहसुन का जादू देख चौंक जाएंगे आप, खुशबू से भर जाएगा पूरा मोहल्ला

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment